Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
राहुल के पास औसत को बेहतर करने का अवसर : Aakash Chopra

राहुल के पास औसत को बेहतर करने का अवसर : Aakash Chopra

अहमदाबाद। पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर केएल राहुल अपने औसत को सुधार सकते हैं। आकाश के अनुसार अभी राहुल का औसत 35 के करीब है जो उन्हें 40 से ऊपर करना चाहिये। मैच की बात करें तो मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए उसे पहले ही दिन केवल 162 रनों पर ही समेट दिया। उसके बाद अपनी अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर ही 121 रन बना लिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय राहुल 53 रन और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे थे। चोपड़ा ने कहा कि वेस्टइंडीज की कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए राहुल के पास औसल को बेहतर बनाने का सुनहरा अवसर है।

चोपड़ा ने कहा, मेरा मानना है कि यह राहुल के लिए बहुत ही अहम सीरीज है। 35 का औसत उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए ठीक नहीं कहा जा करता। मेरा मानना है कि इस सीरीज में वह अपने औसत को ठीक करने का प्रयास करेंगे। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। उसमें भी बेहतर खेल कर वह अपने औसत को 42 से 45 ले जा सकते हैं।गौरतलब है कि राहुल ने 63 टेस्ट में अब तक 3789 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.41 है। टेस्ट में उनके नाम 10 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!