Dark Mode
Rajkumar Rao की फिल्म मालिक की चर्चा जोरों पर

Rajkumar Rao की फिल्म मालिक की चर्चा जोरों पर

मुंबई। बालीवुड एक्टर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ चर्चा जोरों पर है। फिल्म का अगला गाना ‘राज करेगा मालिक’ रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में थोड़े समय के लिए सुनाई दी इसकी धुन पहले से ही फैंस को आकर्षित कर चुकी थी। पूरे गाने में इसकी दमदार बीट्स और राजकुमार राव के इंटेंस गैंगस्टर अवतार की झलक इसे एक पावरफुल एंथम बनाती है। गाने की लाइन “सबपे राज करेगा मालिक” न केवल किरदार के प्रभुत्व की घोषणा करती है बल्कि इसके तेवर को भी बखूबी बयान करती है। सचिन-जिगर के प्रोडक्शन में देसी बीट्स और मॉडर्न एटीट्यूड का शानदार फ्यूज़न नजर आता है। अकासा की प्रभावशाली आवाज़ और एमसी स्क्वायर का देसी रैप गाने में जोश और ठहराव दोनों लाते हैं। अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे बोल विद्रोह और लय का बेहतरीन संतुलन पेश करते हैं, जिससे यह ट्रैक एक हाई-एनर्जी पावर एंथम बन गया है जिसे बार-बार सुना जा सकता है।

वीडियो में राजकुमार राव की इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस और मानुषी छिल्लर का आत्मविश्वासी अंदाज़ इस गाने को और भी प्रभावी बनाता है। फिल्म के ट्रेलर को पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिल चुका है और यह गाना उस हाइप को और बढ़ा रहा है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स और फैंस, दोनों ही राजकुमार राव के अब तक के सबसे इंटेंस और डरावने गैंगस्टर अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी अपने किरदार शालिनी के लिए डी-ग्लैमर लुक अपनाकर सराहना बटोरी है। यह उनकी एक्टिंग की गंभीरता और चुनौती स्वीकारने की हिम्मत को दर्शाता है। पहले गाने ‘नामुमकिन’ में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब ‘राज करेगा मालिक’ ने इस जोड़ी की इमेज को और मजबूत कर दिया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!