पेंट कमीज, पैरों में चप्पल और सिर पर टोपी देख Comedian की हालत पर लोग हुए दुखी
यूजर बोले-भाई 40 करोड़ की नेटवर्थ है सुनील पाल की, कौन सी दुनिया में जी रहे हो
मुंबई। देश के मशहूर खान सर ने एक टीवी कार्यक्रम में गरीबी को इंसान का सबसे बड़ा शिक्षक बताया था। दरअसल, फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर पर पहुंचे सुनील पाल के खराब हाल देखकर दर्शक दुखी हो रहे हैं। वे कॉमेडियन का हाल बयां करने के लिए उनकी फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो बताती है कि समय कभी एक सा नहीं रहता। जो आज शीर्ष पर है, वह कभी-न-कभी जमीन पर एक दिन उतरेगा। जानकारी के मुताबिक ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रीमियर पर मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को साधारण पेंट कमीज, पैरों में चप्पल और सिर पर टोपी के साथ चेहरे पर चिंता के भाव ओढ़े देखा गया था। फैंस दावा कर रहे हैं कि काम न मिल पाने की मायूसी उनकी सूरत से झलक रही है। लोगों को हंसाने वाले सुनील पाल की दयनीय हालत देखकर लोग दुख जता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उनके हालात इतने बदहाल कैसे हो गए? सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुनील पाल की खराब हालत के लिए आज की ‘स्टैंडअप कॉमेडी’, ‘सोशल मीडिया’ और ‘बड़े-बड़े कॉन्सर्ट’ को जिम्मेदार ठहराया है। एक अन्य यूजर ने सुनील पाल की कथित नेटवर्थ का स्कीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि कभी कभी लोगों का ध्यान खींचने के लिए भी ऐसी एक्टिंग करते हैं ये एक्टर लोग।
39 करोड़ रुपए आज 99 फीसदी जनता के पास नहीं होंगे…’ तीसरा यूजर कहता है, ‘तालिया खत्म हों तो कलाकार नहीं, सिस्टम बेनकाब होता है। सम्मान हुनर का होना चाहिए, ट्रेंड का नहीं।’ एक और यूजर कहता है, ‘भाई 40 करोड़ की नेटवर्थ है सुनील पाल की। कौन सी दुनिया में जी रहे हो।’ एक अन्य यूजर कहता है, ‘कभी लोगों को हंसी देने वाले कलाकार की ये हालत याद दिलाती है कि शोहरत बदलती है, लेकिन संघर्ष हमेशा सच्चा रहता है।’ बता दें जब कॉमेडी की दुनिया में राजू श्रीवास्तव अपने उरूज पर थे, तब सुनील पाल का सिक्का चमका था। वे शराबी बनकर दर्शकों को खूब हंसाते थे। वे अपनी कॉमेडी से इतना लोकप्रिय हुए कि उन्हें फिल्मों में मौके मिलने लगे थे। उन्होंने ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘हम तुम’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाए हैं। सुनील पाल ने साल 2010 में कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का डायरेक्ट किया था, जिसमें कपिल शर्मा, जॉनी लीवर, सुदेश लहरी समेत 31 स्टैंड-अप कॉमेडियन ने काम किया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!