Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Shoaib Akhtar की जुबान फिसली, अभिषेक बच्चन बने क्रिकेट चर्चा का हिस्सा

Shoaib Akhtar की जुबान फिसली, अभिषेक बच्चन बने क्रिकेट चर्चा का हिस्सा

सोशल मीडिया पर मजाक और ट्रोलिंग का दौर शुरू

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है। 28 सितंबर को होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की जुबान फिसल गई और वे भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम ले बैठे। इसके बाद सोशल मीडिया पर मजाक और ट्रोलिंग का दौर शुरू हो गया, जिसमें खुद अभिषेक बच्चन ने भी मजेदार अंदाज में हिस्सा लिया। दरअसल, शोएब अख्तर एक क्रिकेट शो में भारत की बल्लेबाजी को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है तो भारत का मिडिल ऑर्डर क्या करेगा? उनका मिडिल ऑर्डर तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा।” शोएब की इस चूक पर पहले तो लोग हंस पड़े और फिर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा। यह गलती जल्द ही अभिषेक बच्चन तक भी पहुंच गई। अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर अभिषेक ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “महोदय, पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं… मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा भी कर पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में अच्छा भी नहीं हूं।” उनका यह जवाब देखते ही देखते वायरल हो गया और यूजर्स ने जमकर तारीफ की।

सोशल मीडिया पर लोगों ने भी खूब मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “शोएब अख्तर एशिया कप की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन लगता है फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की तैयारी में हैं।” एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, “अभिषेक बी, 28 सितंबर को घर से बाहर मत निकलना, पाकिस्तान का पूरा प्लान बिगड़ जाएगा।” वहीं एक फैन ने लिखा, “सर, आपने घूमर से इतना अभ्यास कर लिया है कि आप पाकिस्तान को बोल्ड भी कर सकते हैं।” अभिषेक बच्चन के फिल्मों की बात करें तो वह आने वाले समय में दो बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। पहली फिल्म किंग है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे शामिल हैं। दूसरी फिल्म राजा शिवाजी में वह रितेश देशमुख, जेनेलिया, संजय दत्त और विद्या बालन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखाई देंगे। दोनों ही फिल्में 2026 में रिलीज होंगी। इस पूरे वाकये ने भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले क्रिकेट की गंभीर चर्चा में हास्य का रंग भर दिया है, और अब क्रिकेट फैंस उतावले हैं देखने के लिए कि मैदान पर कौन किसे सचमुच “बोल्ड” करता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!