Dark Mode
  • Friday, 05 December 2025
Siraj की दरियादिली ने जीता सबका दिल

Siraj की दरियादिली ने जीता सबका दिल

नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज की दरियादिली के लिए हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। पहले मैच जीताया फिर प्राइस मनी श्रीलंका के मैदानकर्मियों को भेंट कर सबका मन जीत लिया। मोहम्मद सिराज को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए एशिया कप 2023 के फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया। रविवार की शाम कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में सिर्फ एक नाम की गूंज रही और वो नाम था मोहम्मद सिराज का ‎‎जिन्होंने 7 ओव्हर में 6 बल्लेबाजों को पवे‎लियन भेजा। एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे। महज 7 ओवर के स्पेल में मियां ने विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दी। ऐतिहासिक स्पेल फेंकने के बाद सिराज ने मैच के बाद कुछ ऐसा काम किया, जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।

मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 के फाइनल का मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो उन्होंने एलान किया कि उन्होंने यह अवॉर्ड और प्राइस मनी श्रीलंका के मैदानकर्मियों को भेंट कर दी। सिराज की इस दरियादिली के लिए भारतीय तेज गेंदबाज की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च किए और छह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज एशिया कप के इतिहास में छह विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे गेंदबाज बने। इससे पहले साल 2008 अंजता मेंडिस ने इस टूर्नामेंट में छह विकेट लेने का कारनामा किया था।

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में वनडे क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा। टीम इंडिया ने 263 गेंद शेष रहते हुए ही श्रीलंका को 10 विकेट से धूल चटाई और एशिया कप के खिताब को 8वीं बार अपने नाम किया। इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और पूरी टीम सिर्फ 50 रन बनाकर सिमट गई।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!