Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
MLC में छह टीमें भाग लेंगी

MLC में छह टीमें भाग लेंगी

मुम्बई। अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एलएलसी) मुकाबले अगले माह चार जुलाई से शुरु होंगे। ऐसे में प्रशंसकों को एक बार फिर क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। टी20 विश्वकप के अमेरिकी चरण में दर्शकों ने यहां खेल का पूरा आनंद लिया है। वहीं अब एलएलसी में भी उसे कई दिग्गज क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे। टेक्सास और उत्तरी कैरोलिना में 5 से 28 जुलाई तक होने वाले मेजर लीग क्रिकेट 2024 में छह टीमें हिस्सा लेंगी। मेजर लीग क्रिकेट या एमएलसी एक ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है और इंडियन प्रीमियर लीग के समान एक अमेरिकी टूर्नामेंट है। एमएलसी का पहला संस्करण पिछले साल आयोजित किया गया था। एमआई न्यूयॉर्क की टीम मौजूदा चैंपियन है। टीम एमएलसी 2023 फाइनल में सिएटल ओर्कास को हराकर पहले मेजर लीग क्रिकेट की विजेता बनी थी।

एमएलसी 2024 सीज़न के ओपनर मैच पिछले साल के फाइनल मुकाबले के जैसा ही होगा, क्योंकि एमआई न्यूयॉर्क उत्तरी कैरोलिना के चर्च स्ट्रीट पार्क में एक बार फिर सिएटल ओर्कास का सामना करेगी। इसके बाद उसी दिन, टेक्सास सुपर किंग्स टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में एलए नाइट राइडर्स की मेज़बानी करेगी। इस टूर्नामेंट में छह टीमें राउंड-रॉबिन लीग फॉर्मेट में 21 मैच खेलेंगी। पहले 15 मैच दो स्थानों - चर्च स्ट्रीट पार्क और ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होंगे। हालांकि, अंतिम छह ग्रुप मैच और नॉकआउट मैच टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। टीमें लीग चरण में एक बार एक-दूसरे से खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी, जिसमें आईपीएल की तरह ही क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले शामिल हैं। एमएलसी 2024 का फाइनल 29 जुलाई को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!