South Africa को है नये क्रिकेट कोच की तलाश
जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड सीमित ओवरों की टीम के लिए नये कोच की तलाश कर रहा है। इसका कारण है कि टीम के कोच रॉब वाल्टर ने अपना पद छोड़ दिया है। वाल्टर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अप्रैल के अंत तक ही टीम के साथ रहेंगे। वाल्टर ने कहा था कि वह निजी कारणों से कोच पद छोड़ रहे हैं। वाल्टर को साल 2023 में कोच बनाया गया था। उनके मार्गदर्शन में ही टीम पहली बार आईसीसी टी20 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी। टीम को हालांकि फाइनल में भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था और वह उपविजेता रही थी। इसके अलावा भारत में हुए एकदिवसीय विश्वकप में भी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। वाल्टर के कोच रहते ही दक्षिण अफ्रीका ने 36 एकदिवसीय और 31 टी20 मैच भी खेले थे। उसने नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी जीत हासिल की थी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। वाल्टर ने पद छोड़ते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का कोच रहना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है उस पर मुझे बेहद गर्व है। इस पूरे सफर में खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का काम शानदार रहा। साथ ही कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और और ज्यादा से ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। वहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भी वाल्टर के काम की प्रशंसा की है और कहा है कि शीघ्र ही नये कोच की घोषणा की जाएगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!