Dark Mode
प्रदेश संगठन महामंत्री Hitanand ने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को किया संबोधित

प्रदेश संगठन महामंत्री Hitanand ने ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को किया संबोधित

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराए, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण और जन हितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को ग्वालियर आ रहे हैं। उनका ग्वालियर प्रवास कार्यकर्ताओं को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ाकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की ग्वालियर में होने वाली बैठक में दायित्ववान सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को पहुंचना है। यह बात पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने मुरार सर्किट हाउस में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के प्रभारी  भूपेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।


प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में सनातन को परम वैभव की ओर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने और नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता आगामी 100 दिनों तक पार्टी के कार्यों में समर्पण भाव से जुटें। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से संपर्क करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के कार्यां से अवगत कराएं। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री राकेश शुक्ला,  एंदल सिंह कंसाना, गांव चलो अभियान के प्रदेश प्रभारी विजय दुबे, सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर, सांसद डॉ. केपी यादव, जयप्रकाश राजौरिया, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा सहित ग्वालियर, मुरैना, भिंड एवं गुना संसदीय क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!