Dark Mode
  • Tuesday, 20 January 2026
Swiggy का फोकस भारत में विस्तार पर, वैश्विक योजना फिलहाल नहीं

Swiggy का फोकस भारत में विस्तार पर, वैश्विक योजना फिलहाल नहीं

कंपनी का खाद्य क्षेत्र में सालाना 18–20 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य

नई ‎दिल्ली। स्विगी फूड मार्केटप्लेस के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा कि भारत में अभी भी 85–90 प्रतिशत खाद्य वितरण बाजार अप्रयुक्त है। केवल 10–12 प्रतिशत आबादी ने ऑनलाइन खाद्य आपूर्ति का उपयोग किया है, जिससे देश में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं। अवसर सिर्फ खाद्य क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कई अन्य व्यवसायों में भी मौजूद हैं। कंपनी खाद्य क्षेत्र में सालाना 18–20 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है। पिछले तिमाही के आंकड़े भी इसी रुझान की पुष्टि करते हैं। स्विगी कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग करके प्रबंधन, डिलीवरी पार्टनर और रेस्तरां साझेदारों को वास्तविक समय की जानकारी देती है।

ग्राहक सेवा कॉल्स का विश्लेषण, व्यंजन बिक्री का डेटा और डिलीवरी की अधिकतम संभावना वाले क्षेत्र एआई के माध्यम से तुरंत साझा किए जाते हैं। उन्होने कहा कि फिलहाल कंपनी का ध्यान केवल घरेलू बाजार पर है और वैश्विक विस्तार की कोई योजना नहीं है। उनका मानना है कि भारत में खाद्य वितरण और पूरे खाद्य क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार और उद्योग को मिलकर काम करना होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!