Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
T20 World Cup: बुमराह गेंदबाजी में और ट्रेविस बल्लेबाजी में छाए रहेंगे

T20 World Cup: बुमराह गेंदबाजी में और ट्रेविस बल्लेबाजी में छाए रहेंगे

दोनों ने आईपीएल के 17वें सीजन में किया था शानदार प्रदर्शन नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वनडे वर्ल्ड कप दिला चुके रिकी पोंटिंग का कहना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड बल्लेबाजी में छाए रहेंगे। बुमराह और हेड ने आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। बेशक, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। बुमराह ने 13 मैच में 20 विकेट झटके जबकि 5 बार की चैंपियन का 17वें सीजन में प्रदर्शन सबसे खराब रहा वहीं ऑस्ट्रेलिया के हेड ने 15 मैच में 567 रन बनाए। पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन गेंदबाज है और कई वर्षों से योगदान कर रहा है। उसने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

वह नई गेंद को स्विंग कर सकता है, सीम अप कर सकता है। लेकिन आईपीएल के अंत में उसका इकोनोमी रेट सात रन प्रति ओवर से कम था।’ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को कोचिंग देने वाले रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘वह विकेट लेता है। वह काफी मुश्किल ओवर भी डालता है। जब आप टी20 में इस तरह के मुश्किल ओवर डालते हो तो इससे आपको काफी विकेट झटकने का भी मौका मिलता है। इसलिए मेरी पसंद वही होंगे।’ हेड हालांकि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने सभी को अपनी बल्लेबाजी के तरीके से प्रभावित किया। आईपीएल के ज्यादातर समय में उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक का रहा और उन्होंने 15 मैच में 567 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। बकौल रिकी पोंटिंग, ‘सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी के लिए मेरी भविष्यवाणी ट्रेविस हेड के लिए होगी। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में जितना भी सफेद गेंद और लाल गेंद का क्रिकेट खेला है, वो उच्च स्तर का रहा है। मुझे लगता है कि वह इस समय काफी साहसिक क्रिकेट खेल रहे हैं।’

बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बावजूद हेड आईपीएल के अंतिम चार मुकाबलों में तीन बार शून्य पर आउट हुए। पोंटिंग ने कहा, ‘उसका आईपीएल में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा लेकिन उसने अपनी टीम के लिए काफी मैचों में जीत दिलाई।’ भारतीय टीम को पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट में गेंदबाज और बल्लेबाज छाप छोड़ने को बेताब हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!