Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया भट्ट साब : Anupam Kher

हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया भट्ट साब : Anupam Kher

मुंबई। हाल ही में एयरपोर्ट पर हुई बालीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और निर्देशक महेश भट्ट की मुलाकात ने उनके पुराने रिश्ते की गर्माहट को फिर ताजा कर दिया। इस मुलाकात की अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसके साथ अभिनेता ने लिखा, “अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कहां जा रहे हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति से पूछिए जो पहले वहां गया हो। हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया भट्ट साब। आप मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत रहे हैं। स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर! आपसे प्यार करता हूं।” अनुपम खेर को हिंदी सिनेमा में असली पहचान महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ से मिली थी, लेकिन इसी फिल्म के समय दोनों के बीच एक बड़ा विवाद भी हुआ था। अनुपम खेर कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि भट्ट उनके लिए पिता समान हैं, और उनका गुस्सा भी वे सम्मान के साथ स्वीकारते हैं। उन्होंने याद किया कि जब उन्हें ‘सारांश’ में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था, तो वे बेहद खुश थे। लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले उन्हें पता चला कि उनकी जगह संजीव कुमार को कास्ट कर लिया गया है। इस खबर ने उन्हें झकझोर दिया और वे मुंबई छोड़कर जाने तक का फैसला कर चुके थे। गुस्से में भरे अनुपम खेर ने अपना सामान उठाया और सीधे महेश भट्ट के घर पहुंच गए। उन्होंने भट्ट पर धोखेबाज़ होने का आरोप लगाया और कहा कि उनसे बड़ा चालबाज कोई नहीं हो सकता।

भावुक होकर उन्होंने शिकायत की कि उनके साथ गलत हुआ है। तभी महेश भट्ट ने तुरंत फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन किया और स्पष्ट कहा कि इस भूमिका को अनुपम ही निभाएंगे। संजीव कुमार से बात करने और उन्हें मना करने का फैसला भी उसी समय लिया गया। बहुत से लोग मानते हैं कि ‘सारांश’ ही अनुपम खेर की पहली फिल्म थी, जबकि उनका डेब्यू 1982 में आई ‘आगमन’ से हुआ था। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘सारांश’ में 65 वर्षीय बुजुर्ग का रोल निभाकर ही मिली। महेश भट्ट और अनुपम खेर के रिश्ते में उतार-चढ़ाव के बावजूद दोनों आज भी एक-दूसरे के लिए गहरी इज्जत और अपनापन रखते हैं, जिसकी झलक उनकी हालिया मुलाकात में साफ दिखाई देती है। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है और वे अक्सर अपनी सफलता का श्रेय निर्देशक महेश भट्ट को देते हैं। हालांकि 90 के दशक में दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन वक्त ने इन दूरियों को मिटा दिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!