Dark Mode
  • Monday, 19 January 2026
घाटे में चल रही India Cement को बेचते ही कंपनी ने की करोड़ों की कमाई

घाटे में चल रही India Cement को बेचते ही कंपनी ने की करोड़ों की कमाई

नई दिल्ली। इंडिया सीमेंट्स ने शनिवार को अपना जून तिमाही का आंकड़ा पेश किया लगातार पांच तिमाहियों तक घाटे में रहने के बाद कंपनी की किस्मत बदलने लगी है। जून तिमाही में दक्षिण भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स ने 57.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 87 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 28.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,027 करोड़ रुपए रहा था जो पिछले साल समान तिमाही में 1,436 करोड़ रुपए था। अल्ट्राटेक सीमेंट जल्दी ही इंडिया सीमेंट्स को टेकओवर करने वाली है। आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने हाल में इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रमोटर परिवार के साथ 3,954 करोड़ रुपए की एक डील की है। डील के मुताबिक आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट चेन्नई की कंपनी इंडिया सीमेंट्स में करीब 33फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है। यह डील इंडिया सीमेंट्स 390 रुपए प्रति शेयर पर होगी।

यह जून में अल्ट्राटेक द्वारा खरीदी गई 23फीसदी हिस्सेदारी से अलग है। साथ ही इंडिया सीमेंट्स के पब्लिक शेयर होल्डर्स से अतिरिक्त 26फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने अल्ट्राटेक खुली पेशकश करेगी। इस तरह कंपनी में अल्ट्राटेक का कुल निवेश 7,100 करोड़ का हो जाएगा। इससे अल्ट्राटेक को दक्षिण भारत के बाजार में अपनी धाक जमाने का मौका मिल जाएगा। इंडिया सीमेंट्स के तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में प्लांट लगे हुए हैं जिनकी क्षमता 14.5 मिलियन टन है। इंडिया सीमेंट्स का प्रमोटर श्रीनिवासन परिवार है। एन श्रीनिवासन अपने पिता और कंपनी के सह-संस्थापक के 1968 में निधन के बाद इंडिया सीमेंट्स में शामिल हुए थे। अभी वह कंपनी के वाइस-चेयरमैन हैं। श्रीनिवासन उम्र के चलते स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी पत्नी और बेटी की कंपनी को चलाने में रुचि नहीं है। अधिग्रहण पूरा होने के बाद तीनों कंपनी के बोर्ड से हट जाएंगे। कंपनी पिछले कुछ समय से वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही है। इस साल की शुरुआत में कुछ विदेशी मुद्रा लेनदेन के संबंध में ईडी ने उसके ठिकानों पर छापा भी मारा था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!