हॉलीवुड में अभी बहुत कुछ करना बाकी : Priyanka Chopra
साझा की अपनी ग्लोबल जर्नी की कहानी
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा आज मेहनत, लगन और हौसले की मिसाल बन चुकी हैं, वह सिर्फ भारतीय सिनेमा ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का लंबा सफर तय करने वाली प्रियंका ने अपने करियर में कई संघर्षों का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी और आज वे ग्लोबल आइकन मानी जाती हैं। इसके बावजूद एक्ट्रेस का मानना है कि हॉलीवुड में उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है और वे इसे अपनी जर्नी की सिर्फ शुरुआत मानती हैं। प्रियंका ने 2015 में अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ से हॉलीवुड में कदम रखा और वहां अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘बेवॉच’, ‘इजंट इट रोमांटिक’, ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस’, ‘हेड्स ऑफ स्टेट्स’ और एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया। इन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और सीरीज से प्रियंका ने साबित किया कि वे किसी भी किरदार को दमदार तरीके से निभाने की क्षमता रखती हैं। अपनी हॉलीवुड जर्नी के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, “मैं इस बारे में बहुत सोचती हूं, क्योंकि एक कलाकार होने के नाते मुझे अभी अंग्रेजी भाषा में और भी अलग तरह के काम करने बाकी हैं। मुझे लगता है कि मैंने अभी शुरुआत भी नहीं की है। हिंदी सिनेमा में मैंने लगभग हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और अब मैं वही स्तर का काम इंटरनेशनल लेवल पर करना चाहती हूं।” प्रियंका ने कहा कि वे ऐसे प्रोजेक्ट्स करना चाहती हैं जिनमें मजबूत किरदार हों और जिनकी कहानियां संस्कृति से जुड़ी हों, ताकि लोग उनसे प्रेरित हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के विज़न पर भी बात की।
प्रियंका ने बताया कि वे ‘बॉर्न हंग्री’ जैसी संवेदनशील और प्रेरणादायक कहानियों पर काम जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक बैरी एवरिच के साथ वे और प्रोजेक्ट्स करने की योजना पर काम कर रही हैं, क्योंकि वे उनके काम करने के तरीके से काफी प्रभावित हैं। ‘बॉर्न हंग्री’ डॉक्यूमेंट्री प्रियंका की प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी, जिसे वैश्विक स्तर पर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। प्रियंका का मानना है कि हॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के साथ-साथ उनका लक्ष्य उन कलाकारों, निर्देशकों और लेखकों को मंच देना है, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य लक्ष्य है कि दुनिया भर के टैलेंट को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिले। चाहे वे फिल्म निर्माता हों, अभिनेता हों या लेखक हम उन्हें आगे बढ़ने में मदद करना चाहते हैं।” प्रियंका का यह दृष्टिकोण दिखाता है कि वे सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि मनोरंजन उद्योग में बदलाव लाने का मजबूत इरादा भी रखती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!