Dark Mode
  • Monday, 19 January 2026
World Cup 2023, के दौरान बयानबाजी भी खूब हुई, छाए रहे अनेक विवाद

World Cup 2023, के दौरान बयानबाजी भी खूब हुई, छाए रहे अनेक विवाद

  • दुश्मन मुल्क से लेकर फिलिस्तीन समर्थक, ‎फिर लगाया बॉल चेंज तक का आरोप

नई दिल्‍ली। वर्ल्‍डकप 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया टीम छठी बार चैंपियन बनी है। इस दौरान जहां कई टीमों और प्‍लेयर्स ने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए तो अनेक तरह के विवादों से भी यह टूर्नामेंट नहीं बच सका। फिलिस्तीन का सियासी मुद्दा भी क्रिकेट के मैदान पर छाया रहा। इसके अलावा एंजेलो मैथ्‍यूज के टाइम आउट विवाद और भारत-न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल के पहले कथित तौर पर पिच बदलने का मामले ने भी मीडिया की सुर्खिया बटोरीं। इतना ही नहीं बॉल चेंज तक का आरोप भी लगाया गया। पीसीबी चीफ ने तो भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ भी बोल ‎दिया था। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के प्रमुख जका अशरफ भारत को ‘दुश्‍मन मुल्‍क’कहकर विवादों में घिरे। इस कमेंट के कारण न केवल पीसीबी बल्कि अशरफ को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। हालां‎कि खेद व्‍यक्‍त करने के बाद यह मामला ठंडा हुआ। एक समय वह था जब मैथ्‍यूज के टाइम आउट मुद्दे में शाकिब ‘विलेन’ बन गए। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका के एंजेलो मैथ्‍यूज को ‘टाइम आउट’ घोषित किए गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बैटर को इस तरह से आउट दिया गया। अफगानिस्‍तान की जीत पर इरफान का डांस भी मुद्दा बन गया। वर्ल्‍डकप के लीग मैच में जब अफगानिस्‍तान ने इतिहास रचते हुए पाकिस्‍तान को हराया तो कमेंटेटर के तौर पर टूर्नामेंट कवर कर रहे इरफान पठान भी खुश नजर आए।

उन्‍होंने अफगान टीम के स्‍टार स्पिनर राशिद खान के साथ मैदान पर डांस किया। ‘दो पठानों’ के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो लोगों को भले ही पसंद आया हो लेकिन पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटरों को यह नागवार गुजरा था। एक समय तो सेमीफाइनल की पिच को लेकर भी विवाद हुआ। भारत-न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल से पहले कथित तौर पर पिच बदले जाने के आरोप को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बताया गया ‎कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेमीफाइनल के लिए ‘यूज्‍ड पिच’ के साथ जाने का फैसला किया जबकि पहले यह ‘ताजा पिच’ पर खेला जाना था। पाकिस्‍तान के अलावा अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश जैसे मुस्लिम बहुत देशों ने भी भाग लिया लेकिन बाबर आजम की टीम के कुछ प्‍लेयर फिलिस्‍तीन मुद्दे पर पोस्‍ट को लेकर चर्चा में रहे। लीग मैच में पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ शतक बनाया और बाद में यह पारी गाजा के लोगों को समर्पित कर दी। वर्ल्‍डकप के फाइनल पर भी उस समय फिलिस्‍तीन मुद्दे की ‘छाया’ पड़ती नजर आई जब फिलिस्‍तीन के समर्थन में एक शख्‍स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। भारतीय पारी के दौरान यह घटना हुई। इस व्‍यक्ति ने विराट को गले लगाने की भी कोशिश की। मैच में पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर के द्वारा भारतीय बॉलर्स पर बॉल बदलने के भी आरोप लगाए गए। वर्ल्‍डकप 2023 में भारत के शानदार प्रदर्शन पाकिस्‍तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने मैच के दौरान भारत को अधिक स्विंग करने वाली गेंद दिए जाने जैसे अनर्गल आरोप लगाए। पाकिस्‍तान की ओर से क्रिकेट खेल चुके हसन रजा ने कहा था कि इस साल कई सारी चीजें इंडिया के फेवर में गई है। चाहे वो रिव्यू हो या कुछ और। शमी और सिराज ये कैसी बॉलिंग कर रहे हैं। हम भी एक टाइम में खेला करते थे। तब बॉल रिवर्स स्विंग होता था लेकिन यहां क्या हो रहा है। मुझे लग रहा है कि बॉल चेंज हो जा रही है। इस पर आईसीसी को गौर करना चाहिए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!