Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
लश्कर क्षेत्र की बस्तियों के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी: Minister Kushwaha

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी: Minister Kushwaha

ग्वालियर/ लश्कर सहित ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सभी बस्तियों के सर्वांगीर्ण विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार धन की कमी नहीं आने देगी। यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्क्रण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह गुरुवार को लश्कर क्षेत्र में स्थित वार्ड क्रमांक-38 की बस्तियों में विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुँचे थे।


मंत्री श्री कुशवाह ने वार्ड-38 के अंतर्गत बेलदारपुरा में पटेल हाउस के समीप लगभग 70 लाख रूपए की लागत से डलने जा रही नवीन सीवर लाइन का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि यह काम जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायेगा। इससे यहाँ की बस्ती की सीवर समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा। इस अवसर पर भगवान सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कार्यपालन यंत्री संजीव कुमार गुप्ता व सहायक यंत्री के.सी.अग्रवाल सहित अधिकारीगण तथा स्थानीय बस्ती के नागरिकगण मौजूद थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!