Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
TikTok की भारत में वापसी की अटकलें तेज, वेबसाइट हुई एक्टिव

TikTok की भारत में वापसी की अटकलें तेज, वेबसाइट हुई एक्टिव

कहीं वेबसाइट की उपलब्धता, कहीं भारत-चीन रिश्तों में सुधार की उम्मीदें

जम्मू । ‎टिकटॉक जो 2020 में भारत में बैन हुआ था, उसकी वेबसाइट हाल ही में कुछ उपयोगकर्ताओं के मोबाइल और लैपटॉप पर एक्टिव दिख रही है। हालांकि ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टाेर पर उपलब्ध नहीं है, जिससे साफ नहीं हो पा रहा कि ‎टिकटॉक पूरी तरह से भारत में वापस आ रहा है या नहीं। यह संकेत टेस्टिंग या सीमित रोलआउट के हो सकते हैं।

भारत और चीन के बीच रिश्तों में हाल ही में सुधार के चलते ‎टिकटाक की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक ‎टिकटाक की वापसी के लिए कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं दी है। कंपनी की तरफ से भी कोई घोषणा नहीं आई है। फिलहाल ‎टिकटाक भारत में आधिकारिक रूप से बैन ही है और बिना अनुमति काम नहीं कर सकता।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!