Dark Mode
IPL में अब तक केवल राजस्थान रॉयल्स की ही जगह पक्की

IPL में अब तक केवल राजस्थान रॉयल्स की ही जगह पक्की

पांच टीमें बराबर अंकों पर जबकि तीन का बाहर होना तय

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक केवल राजस्थान रॉयल्स की ही प्लेऑफ लिए जगह पक्की हुई है। पांच टीमें बराबर अंकों पर हैं जबकि तीन का बाहर होना तय नजर आ रहा है। अब तक 46 मुकाबले हुए हैं। इसके बाद जो तस्वीर उभरकर आयी है उसमें संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच में से 8 में जीत हासिल करके 16 अंक हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की की है। वह अंक तालिका में नंबर एक पर बनी हुई टीम के पास पहले स्थान पर बने रहते हुए क्वालीफाई करने का अच्छा अवसर है। वहीं दूसरे स्थान के लिए मुकाबला कड़ा है।

राजस्थान रॉयल्स को छोड़ दें तो अब तक टूर्नामेंट में सबके लिए उतार चढ़ाव भरा सीजन रहा है क्योंकि कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर), चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स सभी के 5 जीत के साथ ही 10 अंक हैं. इसमें से सिर्फ एक दिल्ली है जिसने 10 मैच खेले हैं जबकि कोलकाता ने 8 ही मैच खेला है। अन्य टीमों ने 9 मुकाबले हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर की केकेआर का टीम दूसरे नंबर की प्रबल दावेदार नजर आती है। वहीं चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पर बार होने का खतरा है। इन्हें जीत के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!