Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
Trump की हमास को चेतावनी: नर्क के सारे दरवाजे खोल देंगे, अगर मेरी शपथ से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया

Trump की हमास को चेतावनी: नर्क के सारे दरवाजे खोल देंगे, अगर मेरी शपथ से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया

चुनाव से पहले शांति की बात करने वाले ट्रंप के बदले तेवर

टोरंटो। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमास को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि 20 जनवरी को उनकी शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो मिडिल ईस्ट में नर्क के सारे दरवाजे खोल दिए जाएंगे। चुनाव से पहले शांति और कूटनीति की बात करने वाले ट्रंप ने अपने तेवर बदलते हुए हमास को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, मैं बातचीत की प्रक्रिया में बाधा नहीं डालना चाहता, लेकिन यदि बंधकों को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो मिडिल ईस्ट में ऐसी स्थिति पैदा होगी जिसे हमास कभी भूल नहीं पाएगा। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी कार्रवाई का स्वरूप क्या होगा। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में केवल हमास पर ही नहीं, बल्कि कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा की कनाडा और मेक्सिको पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है। पनामा नहर को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन सैन्य हस्तक्षेप से इनकार नहीं किया। ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई की संभावनाओं से इनकार करते हुए, डेनमार्क पर टैरिफ लगाने की बात कही। गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का सुझाव दिया। उन्होंने इसे एकदम सटीक और खूबसूरत नाम बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आगामी प्रशासन की नीतियों के संकेत देते हुए स्पष्ट किया कि उनका रुख अमेरिकी हितों की रक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का रहेगा। उनकी बयानबाजी से साफ है कि वह कूटनीति के साथ-साथ शक्ति प्रदर्शन की रणनीति अपनाने की तैयारी में हैं। हमास को सख्त संदेश ट्रंप ने हमास के बंधक संकट को लेकर कहा कि उनकी प्राथमिकता अमेरिकियों को सुरक्षित रिहाई दिलाना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर मेरी शपथ से पहले बंधकों को छोड़ा नहीं गया, तो हमास को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप की इस चेतावनी से न केवल मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ सकता है, बल्कि उनकी नीतियों से अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय भूमिका पर भी गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!