Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
OTA, Gwalior में एएनओ के लिए दो दिवसीय एक्सरसाइज शक्ति का आयोजन

OTA, Gwalior में एएनओ के लिए दो दिवसीय एक्सरसाइज शक्ति का आयोजन

 

ग्वालियर/ ‘एसोसिएट एनसीसी अधिकारी एनसीसी इकाइयों और स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी कैडेटों के बीच सबसे महत्वपूर्ण इंटरफेस हैं। ओटीए ग्वालियर देश में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है जो पूर्णकालिक महिला अधिकारियों, एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और एनसीसी गर्ल कैडेट प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करता है । अकादमी में दिए जाने वाले प्रशिक्षण का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों को जिम्मेदार नागरिक और 'कल के नेता' के रूप में तैयार करने के लिए आवश्यक कौशल के साथ एनसीसी अधिकारियों को सशक्त बनाना है I जूनियर विंग विंग कोर्स की गतिविधि के रूप में एनसीसी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, ग्वालियर के ऐतिहासिक और सुंदर परिवेश के बीच, 123 जूनियर विंग लेडी एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के लिये दिनांक 07-08 मार्च 2025 को दो दिवसीय एक्सरसाइज शक्ति का आयोजन किया गया। इस एक्सरसाइज का उद्देश्य ना केवल प्रतियोगिता करना था बल्कि बल्कि इसमें अपने-अपने कंपनी के लिए टीमवर्क, नेतृत्व, सामूदायिक समायोजन, विभिन्न कौशलों से अपने अंदर छिपे व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करना तथा कैम्प आयोजन की गतिविधियों एवं कैम्प में विभिन्न नियुक्तियों (Appointments) की भूमिका से अवगत कराना है। एक्सरसाइज शक्ति निम्न भागों में करवाई गई/

(31) (ब) अवधि दिनांक 07-08 मार्च 2025 - - इंटर कंपनी टेंट पिचिंग प्रतियोगिता दिनांक 07 मार्च 2025 को दोनो कंपनी के लिये इंटर कंपनी टेंट पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अहिल्या बाई कम्पनी विजेता रही। (स) कैम्प लेआउट – दिनांक 08 मार्च 2025 को दोनो कंपनी के लिये इंटर कंपनी टेंट पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अहिल्या बाई कम्पनी विजेता रही। - (द) कमांडेंट महोदय द्वारा निरीक्षण कमांडेंट महोदय द्वारा 08 मार्च 2025 को कैम्प का निरीक्षण किया गया । (ई) फ्लेग एरिया प्रतियोगिता दिनांक 08 मार्च 2025 को अहिल्या बाई कम्पनी तथा दुर्गावती कंपनी की ट्रेनीस ने निम्नलिखित विषयों पर फ्लैग एरिया प्रस्तुति की जिसमें अहिल्या बाई कम्पनी विजेता रही।

ओटीए के प्री-कमीशन कोर्स में 123 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं जो कि 19 मार्च 2025 को ग्वालियर अकादमी के एतिहासिक तथा प्रभावी वातावरण में पिपिंग सेरेमनी के दौरान कमीशन प्राप्त करेंगे। कमीशन प्रदान किये जाने के पश्चात् इन महिला एनसीसी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष शपथ लेंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!