Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने हरियाणा में किया साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन, बोले- एनसीआर की डेयरी से जरूरतें होंगी पूरी, किसानों की आय बढ़ेगी

केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने हरियाणा में किया साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन, बोले- एनसीआर की डेयरी से जरूरतें होंगी पूरी, किसानों की आय बढ़ेगी

कुरुक्षेत्र/रोहतक। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के खेल मैदान में बने साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संयंत्र को देश का सबसे बड़ा दही, छाछ, योगर्ट और मिठाई उत्पादन केंद्र बताया गया है। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां कहा कि इस प्लांट के संचालन से न केवल पूरे एनसीआर की डेयरी जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि हरियाणा के किसानों और पशुपालकों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में देशभर में 75 हजार नई डेयरी समितियां बनाई जाएंगी और 2030 से पहले सहकारिता समितियों का नेटवर्क पूरे देश में खड़ा कर दिया जाएगा। अमित शाह ने हरियाणा की भूमि और परंपराओं का जिक्र करते हुए कहा, कि यह वही धरती है जहां श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया। हरियाणा छोटा जरूर है, लेकिन सेना, खेल और कृषि क्षेत्र में देश को सबसे ज्यादा योगदान देने वाला प्रदेश है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में सहकारिता आंदोलन के तहत 35 लाख महिलाएं डेयरी क्षेत्र में सक्रिय होकर 85 हजार करोड़ का व्यापार कर रही हैं, और अब हरियाणा में भी वैसा ही परिवर्तन देखने को मिलेगा। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि भ्रूण स्थानांतरण व लिंग निर्धारण तकनीक पशुपालकों तक पहुंचाई जाए और साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। इस दौरान अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहकारिता मंत्रालय बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे देशभर में सहकारिता आंदोलन को नई ताकत मिली है। छात्र संगठनों का विरोध शाह के कार्यक्रम से पहले एमडीयू परिसर में छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि आयोजन स्थल की तैयारी में ग्राउंड को नुकसान पहुंचाया गया। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने छात्र नेता प्रदीप देशवाल को नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!