Dark Mode
जून में Yamaha ने कुल 44,417 यूनिट्स की बिक्री की

जून में Yamaha ने कुल 44,417 यूनिट्स की बिक्री की

नई दिल्ली। जून 2025 में भारत के टू-व्हीलर मार्केट में यामाहा की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। जून में यामाहा ने कुल 44,417 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल जून की तुलना में 24.04प्रतिशत कम है। सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रायझर रहा, जिसकी जून में 14,274 यूनिट्स की बिक्री हुई। मई 2025 में कंपनी ने 46,086 यूनिट्स बेची थीं, जिससे महीने-दर-महीने भी गिरावट देखी गई। हालांकि इसमें सालाना 5.99प्रतिशत की गिरावट रही, लेकिन महीने-दर-महीने इसमें 9.61प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। एफझेड बाइक ने 10,767 यूनिट्स के साथ मोटरसाइकिल कैटेगरी में टॉप किया, लेकिन इसमें भी सालाना 10.58प्रतिशत और महीने-दर-महीने 17.04प्रतिशत की गिरावट रही।

युवा राइडर्स की पसंदीदा एमटी 15 ने 7,123 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 38.68प्रतिशत कम है। हालांकि इसमें हल्की 1.27प्रतिशत की मासिक बढ़त रही। वहीं, सुपरस्पोर्ट बाइक आर 15 की बिक्री 4,380 यूनिट्स पर सिमट गई, जिसमें 50प्रतिशत से ज्यादा की सालाना गिरावट रही। फासिनो की 6,125 यूनिट्स बिकीं, जिसमें 33.81प्रतिशत की सालाना गिरावट लेकिन 16.64 प्रतिशत की मासिक बढ़त रही। इस माहौल में अरोक्स 155 ने पॉजिटिव ग्रोथ दिखाई, जिसकी 1,743 यूनिट्स बिकीं और 9.42 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई। आर3 और एमटी03 जैसे प्रीमियम मॉडल्स की बिक्री सिर्फ 5 यूनिट्स पर आ गई, जो कंपनी के लिए चिंता का विषय है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!