Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
टी20 World Cup में पहली बार उतरेगी 20 टीमें

टी20 World Cup में पहली बार उतरेगी 20 टीमें

  • यहां होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 19 नवंबर को खत्म हुए। टूर्नामेंट में 10 टीमें उतरी थीं। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर विजेता बनी। 6 महीने बाद एक और वर्ल्ड कप होना है। टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाना है। इसमें कुल 20 टीमें उतरेंगी। अब तक 18 टीमों ने प्रवेश कर लिया है। 2 टीमों पर फैसला जल्द होगा। टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार किसी आयोजन में 20 टीमें उतरेंगी। इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत अमेरिका में हो सकती है। हालांकि अब तक टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी लगातार छोटे देशों को मौका दे रहा है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई। अब तक 8 सीजन हो चुके हैं। पहले 4 सीजन 2007, 2009, 2010 और 2012 में टूर्नामेंट में 16-16 टीमों को मौका मिला। वहीं अंतिम 4 सीजन 2014, 2016, 2021 और 2022 में 16-16 टीमें टूर्नामेंट में उतरीं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान को एक-एक टाइटल मिला है। टीम इंडिया ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले 4 से 30 जून तक होने हैं। 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। यानी हर ग्रुप में 5 टीमें रहेंगी जबकि सभी को 4-4 मैच खेलने हैं। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में आएगी। यहां भी 2 ग्रुप होगा। हर ग्रुप की टॉप -2 टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा। मेजबान होने के कारण वेस्टइंडीज और अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट प्रवेश किया है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी खेलती हुई दिखेंगी। टी20 रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है। 12 टीमों के अलावा 8 टीमें क्वालिफायर खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगी। यूरोप क्वालिफायर के बाद आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने टॉप पर रहकर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया। ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर्स से पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा और एशिया क्वालिफायर से नेपाल व ओमान ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 22 से 30 नंबवर तक अफ्रीका क्वालिफायर्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं। यहां से भी 2 टीमों को वर्ल्ड कप का टिकट मिलना है। जिम्बाब्वे और केन्या सहित 7 टीमें इसमें उतर रही हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!