Cyclone की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत, 60 शहर तूफान में घिरे
ब्राजीलिया। ब्राजील में साइक्लोन की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई है। यहां तूफान का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात ने दक्षिणी ब्राज़ील को बुरी तरह से तबाह कर दिया है, अनेक शहरों में बाढ़ के हालात बनने से लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग विस्थापित हो गए हैं। रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे बाढ़ का पानी कम हो रहा है, अतिरिक्त शवों की खोज की जा रही है। गवर्नर एडुआर्डो लेइट के मुताबिक तूफान का असर आसपास के लगभग 60 शहरों पर पड़ा है। बता दें कि मंगलवार को ब्राज़ील में आया तूफ़ान चरम मौसम की घटनाओं में सबसे ताज़ा है, जो उन तूफ़ानों से उत्पन्न खतरों को उजागर करता है जो जलवायु परिवर्तन के परिणामस्वरूप लगातार और तीव्र होते जा रहे हैं।
जून में भी दक्षिणी ब्राज़ील में आए चक्रवात के कारण हज़ारों निवासियों को विस्थापित होना पड़ा था और उस समय 13 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील के राज्य साओ पाउलो में, फरवरी में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आई, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। गवर्नर लेइट के अनुसार यहां आई बाढ़ ने कहर बरपाया और राज्य के इतिहास में जलवायु संबंधी सबसे घातक घटनाओं का कारण बनी। यहां पर 15 लोगों की मौत म्यूकम में हुईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि यहां के लोग बढ़ते पानी से भयभीत है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार अभी भी अनेक लोग लापता हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मेयर माटेउस ट्रोजन ने बताया कि मुकुम शहर अब अस्तित्व में नहीं है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा रियो ग्रांडे डो सुल की आबादी इस समय भारी बारिश का सामना कर रही है, जिसके कारण अनेक लोगों की मौत हो चुकी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!