26 Real Estate कंपनियों ने जुलाई-सितंबर में 35 हजार करोड़ की संपत्तियां बेची
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सबसे ज्यादा बिक्री बुकिंग दर्ज की
नई दिल्ली। भारत की 26 प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों ने जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान करीब 35 हजार करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची हैं। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सबसे ज्यादा बिक्री बुकिंग की है। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक 26 प्रमुख सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनियों ने संयुक्त रूप से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 34,985 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग की है। बिक्री बुकिंग का बड़ा हिस्सा आवासीय क्षेत्र से आया। दिल्ली-एनसीआर स्थित मैक्स एस्टेट्स ने 4,100 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेचीं, जबकि बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने तिमाही के दौरान 4,022.6 करोड़ रुपए की बुकिंग की। दिल्ली-एनसीआर स्थित सिग्नेचर ग्लोबल ने सितंबर तिमाही में 2,780 करोड़ रुपए की बुकिंग की।
बिक्री बुकिंग मामले में सबसे ऊपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 5,198 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग की। लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 4,290 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग की है। मुंबई स्थित आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट ने 1,412 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेचीं। बेंगलुरु स्थित पुरवणकारा लिमिटेड और सोभा लिमिटेड ने क्रमशः 1,331 करोड़ रुपए और 1,178.5 करोड़ रुपए की बुकिंग की। दिल्ली स्थित टीएआरसी लिमिटेड ने भी सितंबर तिमाही में 1,012 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग की है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!