Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Chetna Manch के तत्वाधान में स्वर्गीय महेश खंडेलवाल की स्मृति में

Chetna Manch के तत्वाधान में स्वर्गीय महेश खंडेलवाल की स्मृति में " पुरुषोत्तम सम्मान " समाजसेवी नितिन मांगलिक को प्रदान किया गया

नितिन मांगलिक द्वारा समाज विकास के कार्य सम्मान योग्य- नरेंद्र सिंह तोमर।

ग्वालियर। चेतना मंच के तत्वाधान में स्वर्गीय महेश खंडेलवाल की स्मृति में स्थापित " पुरुषोत्तम सम्मान " नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी नितिन मांगलिक को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर थे।कार्यक्रम की अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक सतीश सिकरवार ने की। विशिष्ट अतिथी के तौर पर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल उपस्थित रहे।मुख्य अतिथी की आसंदी से बोलते हुए श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "नितिन मांगलिक लंबे समय से समाज विकास के कार्यों में जुड़े हुए हैं। निस्वार्थ भाव से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य निश्चित ही सम्मान के योग्य हैं। समाज एवं संस्कृति को अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले श्री महेश खंडेलवाल जी की स्मृति में पुरुषोत्तम सम्मान की स्थापना चेतना मंच का सराहनीय कार्य है।"


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक सतीश सिकरवार ने चेतना मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों को गति प्रदान करने एवं क्षेत्र विकास की दृष्टि से एक बड़े मंच के निर्माण एवं एक हाईमास्ट लगाने की घोषणा की।इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि मुन्ना लाल गोयल ने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म कर समाज हित में प्रशंसनीय कार्य करने वालों का सम्मान बहुत सुयोग्य कदम बताया। कार्यक्रम में नृत्य नाटिका " श्री राम कथा" का भव्य मंचन हुआ जिसे उपस्थित हजारों दर्शकों ने मंत्र मुग्ध भाव से देखा एवं सराहना की। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष दीपक तोमर, बृजेश यादव, डॉ हरिमोहन पुरोहित, बृजकिशोर दीक्षित, मूलचंद रसैनिया,सुरेश वर्मा,डॉ अरविन्‍द मित्‍तल, अभिषेक खण्डेलवाल, पी.एस.कुशवाह, बालकृष्ण शर्मा, सागर नाती,श्रीमती शालिनी गुप्ता,पुखराज मीणा,राकेश सिंह राठौर,लोकेन्द्र सिकरवार, उपकार गुप्ता,गिर्राज शर्मा, पूनम परिहार, लता सोनी,मंगला झा,संतोष गुप्ता आदि ने किया । स्वागत भाषण दीपक तोमर ने, प्रतिवेदन ब्रिज किशोर दीक्षित ने प्रस्तुत किया। संचालन पी एस कुशवाह एवं ब्रिज किशोर दीक्षित ने किया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!