America में बर्फीले तूफान से 83 की मौत
- 342 उड़ानें रद्द, 34 डिग्री तक गिरा तापमान
न्यूयार्क। पूरा अमरीका इन दिनों बर्फीले तूफानों के चलते बेहद सर्द मौसम की जानलेवा स्थितियों से जूझ रहा है। कई राज्यों में तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक आ चुका है। उत्तर में मोंटाना से लेकर दक्षिण पूर्व में फ्लोरिडा तक जमा देने वाली सर्दी से पानी की पाइप लाइन फटना और बर्फबारी-तूफान के चलते बिजल गुल होना के समाचार आ रहे हैं, जिससे लाखों अमरीकी पानी और बिजली के बिना रहने को मजबूर हैं। चरम मौसमी हालातों के चलते पूरे अमरीका में अब तक कम से कम 83 लोगों की जान जा चुकी है।
मौसम विभाग ने आर्किटक ब्लास्ट के चलते कनाडा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण फ्रास्टबाइट और हाइपरथर्मिया की चेतावनी देते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। हालांकि सर्दी के हालात पिछले से कम रहने की उम्मीद जताई गई है। फ्लाइट अवेयर के अनुसार अमरीका में चरम मौसमी हालातों के चलते रविवार को 342 उड़ानें रद्द रहीं और 570 उड़ानों में देर हुई। गौरतलब है कि इस सप्ताह में अमरीका में 10 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!