Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
गर्भपात गोली के आविष्कारक Boulieu का निधन, बदला करोड़ों महिलाओं का जीवन

गर्भपात गोली के आविष्कारक Boulieu का निधन, बदला करोड़ों महिलाओं का जीवन

रोम। फ्रांसीसी वैज्ञानिक एटियेन-एमिले बौलियू, जिन्हें गर्भपात की गोली के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है उनका 98 साल की आयु में शुक्रवार को पेरिस में निधन हो गया था। उनके संस्थान ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। एक डॉक्टर और एक रिसर्चर दोनों, बौलियू स्टेरॉयड हार्मोन पर अपने काम के साइंटिफिक, मेडिकल और सोशल सिग्नीफेंस के लिए दुनिया भर में जाने जाते थे। इंस्टीट्यूट बौलियू ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट में कहा कि उनका रिसर्च साइंस द्वारा संभव की गई प्रगति के प्रति उनके लगाव, महिलाओं की स्वतंत्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सभी को बेहतर, लंबा जीवन जीने में सक्षम बनाने की उनकी इच्छा से प्रेरित था। बौलियू का जन्म 12 दिसंबर, 1926 को स्ट्रासबर्ग में हुआ था। उस वक्त उनका नाम एटिएन ब्लम था, लेकिन 15 साल की आयु में नाजी कब्जे के खिलाफ फ्रांसीसी प्रतिरोध में शामिल होने पर अपना नाम उन्होंने ‘एमिले बौलियू’ रख लिया था।

1955 में मेडिकल में डॉक्टरेट और 8 साल बाद साइंस में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाले एंडोक्रिनोलॉजिस्ट बौलियू ने 1963 में फ्रांसीसी हैल्थ और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में हार्मोन पर काम करने वाली एक अग्रणी शोध इकाई की स्थापना की। वे 1997 तक इकाई के प्रमुख रहे। उन्हें 1982 में आरयू 486 के विकास के लिए जाना जाता है, जिसे “गर्भपात की गोली” कहा जाता है, जिसने दुनिया भर में लाखों महिलाओं के जीवन को बदल दिया, उन्हें फिजिकल और साइकोलॉजिकल सिक्योरिटी में वॉलंटरी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी की संभावना प्रदान की। उनकी खोज के बाद रिसर्चर को महिलाओं के गर्भपात के अधिकारों के विरोधियों से तीखी आलोचना और यहां तक कि धमकियों का भी सामना करना पड़ा था। संस्थान ने कहा था कि आज भी इस पद्धति का विरोध किया जा रहा है, कुछ देशों में इस पर प्रतिबंध है और वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में इसे चुनौती दी जा रही है, जहां यह सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली गर्भपात पद्धति है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!