Actor Gajendra Chauhan को साइबर ठगों ने लगाया हजारों का चूना, पुलिस ने की राशि रिकवर
मुंबई। छोटे परदे के अभिनेता गजेंद्र सिंह चौहान साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके बैंक खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए हो रही साइबर ठगी के खतरों की ओर इशारा करती है। हालांकि समय पर की गई शिकायत और मुंबई की ओशिवारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पूरी रकम वापस रिकवर कर ली गई। साइबर ठगी का यह मामला 10 दिसंबर का है, जब गजेंद्र सिंह चौहान ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन में डी-मार्ट के नाम पर ड्राई फ्रूट्स बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध होने का दावा किया गया था। आकर्षक ऑफर देखकर अभिनेता ने विज्ञापन में दिए गए लिंक पर क्लिक किया और ड्राई फ्रूट्स खरीदने की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान वेरिफिकेशन के नाम पर उनसे उनके बैंक खाते की ओटीपी मांगी गई, जिसे उन्होंने अनजाने में साझा कर दिया। ओटीपी शेयर करते ही कुछ ही सेकंड में उनके मोबाइल पर 98 हजार रुपये की रकम खाते से कटने का मैसेज आ गया। खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए गजेंद्र सिंह चौहान ने बिना देरी किए ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन की साइबर सेल हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान साइबर सेल को पता चला कि ठगी की रकम राजोरपे से क्रोमा की ओर ट्रांसफर की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने तुरंत संबंधित अकाउंट में रकम को होल्ड करवाया और जरूरी प्रक्रिया पूरी कर पैसे वापस गजेंद्र सिंह चौहान के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण, पुलिस निरीक्षक आनंद पगारे के साथ साइबर सेल के पुलिस उप निरीक्षक शरद देवरे, एएसआई अशोक कोंडे और पुलिस कांस्टेबल विक्रम सरनोब की अहम भूमिका रही। घटना के बाद अभिनेता गजेंद्र सिंह चौहान ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारी छूट और बेहद सस्ते ऑफर्स के झांसे में न आएं, क्योंकि ऐसे कई विज्ञापन फर्जी होते हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कभी भी अपनी ओटीपी या बैंक से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो उसे तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करना चाहिए या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!