Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
एक्टर्स गुटखा खाना, जुआ खेलना सिखा रहे हैं: Govind Namdev

एक्टर्स गुटखा खाना, जुआ खेलना सिखा रहे हैं: Govind Namdev

एक्टर ने ऋतिक रोशन के प्रति जाहिर की अपनी नाराजगी

मुंबई। गुटखा और जुआ का एड करने को लेकर बालीवुड एक्टर गोविंद नामदेव ने ऋतिक रोशन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि एक्टर्स को अपने फैंस के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए। गोविंद नामदेव ने कहा कि ऋतिक रोशन, शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें पान मसाला और गैंबलिंग एप्स के विज्ञापनों से दूर रहना चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान गोविंद नामदेव ने बताया कि वह ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करते थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक्टर पान मसाला का एड कर रहे हैं, तो वह हैरान रह गए थे। गोविंद नामदेव ने कहा कि एक्टर्स की जिम्मेदारी होती है कि आप नई जनरेशन को सही रास्ता दिखाएं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करता था। कहने में कोई हर्ज नहीं है, कहना भी चाहिए। वह गुटखा और गैंबलिंग का एड कर रहे हैं। जब मैंने देखा कि ये कर क्या रहे हैं? आप यंगस्टर्स को जुआ खेलना सिखा रहे हैं।

आप तंबाकू खाना सिखा रहे हैं। ये जिम्मेदारी एक्टर्स की है कि आप कोई भी ऐसा काम न करें, जो यंगर्स्टरस को भ्रमित करें और उन्हें गलत दिशा में लेकर जाए।’ गोविंद नामदेव से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने किसी ऐसे प्रोडक्ट का विज्ञापन किया है? उन्होंने जवाब में कहा कि एक बार किया है, लेकिन उन्हें आज तक इस बात का पछतावा है, उन्होंने बताया, ‘मैंने एक बार पान मसाला का एड किया था। मैं उस वक्त बिल्कुल नया-नया था। मेरा करियर शुरू हुआ था। मेरा एक कैरेक्टर बहुत फेमस हुआ था राजुकमार संतोषी की फिल्म लज्जा का। तो वही लुक लेकर मैंने एड किया था। उस समय इतनी जागरुकता नहीं थी, लेकिन उसके बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझसे एक गलत काम हुआ है और वो पान मसाला का एड करना। मुझे आज तक उसका पछतावा है।’ बता दें कि गोविंद नामदेव बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग हर सुपरस्टार की फिल्मों में काम किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!