Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Actress Aparna Vinod ने लिया पति से अलग होने का फैसला

Actress Aparna Vinod ने लिया पति से अलग होने का फैसला

मुंबई। अपने पति रिनिलराज पीके से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अपर्णा विनोद ने अलग होने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी देते हुए अपर्णा ने अपनी शादी को एक मुश्किल दौर और इमोशनली थका देने वाला अनुभव बताया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपर्णा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, डियर फ्रेंड्स और फॉलोअर्स, मैं आपसे यह साझा करना चाहती हूं कि हाल ही में मेरी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया है। बहुत सोच-समझकर मैंने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। यह कोई आसान फैसला नहीं था, लेकिन मुझे विश्वास है कि मेरे आगे बढ़ने और घावों को भरने के लिए यह सही कदम था। 28 वर्षीय अपर्णा ने आगे कहा, मेरी शादी मेरे जीवन का सबसे मुश्किल और इमोशनल थका देने वाला समय था, इसलिए मैंने उस चैप्टर को बंद कर दिया।

इस दौरान मुझे मिले प्यार और समर्थन के लिए मैं आभारी हूं। अब मैं उम्मीद और सकारात्मकता को गले लगाते हुए आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। अपर्णा और रिनिलराज पीके ने अक्टूबर 2022 में सगाई की थी और फरवरी 2023 में एक निजी वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी। इस दौरान उनके परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में यह खास दिन मनाया गया था। एक्टिंग करियर की शुरुआत अपर्णा ने 2015 में निर्देशक प्रियनंदन की फिल्म नजन निन्नोडु कूडेयुंडु से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान मलयालम फिल्म कोहिनूर (2015) और थलपति विजय की फिल्म बैरवा (2015) से मिली थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!