आखिरकार अभिनेत्री Parul Gulati का सपना हुआ साकार
मुंबई। करीब 15 साल के करियर सफर के बाद अभिनेत्री पारुल गुलाटी का अपनी पहली बॉलीवुड थियेट्रिकल फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। मनोरंजन जगत में लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार पारुल गुलाटी का सपना साकार हो गया है। इस फिल्म में वह भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ नजर आएंगी। यह मौका पारुल के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने टीवी, वेब सीरीज और ओटीटी पर तो खूब काम किया, लेकिन बड़े पर्दे पर उतरना उनके करियर का सबसे बड़ा पड़ाव है। एक बातचीत में पारुल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इतने सालों की मेहनत के बाद यह मेरे लिए किसी इनाम से कम नहीं। मैंने कई तरह के प्रोजेक्ट्स में काम किया है, लेकिन थिएटर में रिलीज होना हर अभिनेता का सपना होता है। इतने सालों की जर्नी अब एक खूबसूरत मोड़ पर पहुंची है। इस फिल्म में कपिल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।” पारुल ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक नया अध्याय है। उन्होंने कहा, “मैं पहली बार कॉमेडी की दुनिया में कदम रख रही हूं और इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। इस फिल्म के जरिए मैं दर्शकों को हंसी और भावनाओं का नया अनुभव देने की कोशिश करूंगी।
मुझे यकीन है कि यह फिल्म मेरे करियर की दिशा को और ऊंचाई देगी।” ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में पारुल और कपिल के अलावा हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी और आयशा खान भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर 23 अक्टूबर को जारी किया गया, जिसमें कपिल शर्मा के किरदार की जिंदगी में चार दुल्हनों के आने से मचने वाली अफरा-तफरी की झलक दिखाई गई। दर्शकों को इस झलक से ही अंदाजा हो गया है कि फिल्म में भरपूर मनोरंजन और कॉमेडी का तड़का होगा। इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि इसके निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं। ‘किस किस को प्यार करूं 2’ वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!