Lanco Power Plant का संचालन करेंगे अडानी समूह के अधिकारी
कोरबा/ कोरबा जिले के कोरबा-चांपा मार्ग में स्थापित लैंको पावर प्लांट को 22 अगस्त से अडानी समूह के अधिकारी संचालित करेंगे, बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले यह डील 3900 करोड़ में हुई थी। कोरबा जिले में स्थित लैंको पावर प्लांट को अडानी समूह ने खरीद लिया है। 21 अगस्त को हैदराबाद में दोनों प्रबंधन के प्रमुखों की बैठक में प्लांट को अडानी समूह को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी हुई। 22 अगस्त से इस प्लांट को अडानी समूह के अधिकारी संचालित करेंगे। जानकारी के अनुसार लैंको प्रबंधन ने एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों से प्लांट स्थापित करने बड़ा कर्ज लिया था। जिसके रि-पे के लिए बैंक चक्कर काट रहे थे। एनपीए होने से पहले एक्सिस बैंक ने सितंबर 2019 में एनसीएलटी में वाद दायर किया था। इसमें लैंको प्रबंधन ने कर्ज चुकाने से हाथ खड़े कर दिए थे। इस पर एनसीएलटी ने लैंको को दिवालिया घोषित कर दिया था। इस तरह से अडानी समूह ने एनसीएलटी के जरिए बोली लगा पावर प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है।
इसे खरीदने रिलायंस पावर ने भी प्रयास किया था। सौदा होने के तुरंत बाद लैंको मैनेजमेंट ने कोरबा कॉल कर 21 अगस्त की डेट पर अपने सभी एकाउंट क्लोज करने कह दिया है। तकनीकी कर्मचारी को छोड़ मेनेजमेंट स्तर के सभी काम अडाणी समूह कल से करने लगेगा और अगले दो माह में पूरा टेकओवर हो जाएगा। इसके साथ ही अडाणी, एनटीपीसी के बाद छत्तीसगढ़ में दूसरा बड़ा बिजली उत्पादक समूह हो गया है। अडानी की छत्तीसगढ़ में यह तीसरी बिजनेस प्रापर्टी हैं। इससे पहले अडानी ने तिल्दा को पास स्थित जीएमआर पावर प्लांट को टेकओवर किया था। इससे पहले अडानी प्रबंधन कोरबा स्थित एक निजी प्लांट को ले चुका है। इसके अलावा ग्राम अकलतरा स्थित केएसके महानदी पॉवर को लिए 27000 हजार करोड़ की बोली लगा चुका है। जो सर्वाधिक है। यह प्लांट 1800 मेवा और एम ओ यू 3600 मेवा का हुआ है। इस प्लांट के लिए एनटीपीसी ने भी बोली लगाई है। अडानी, चांपा-जांजगीर में ही डीबी पॉवर प्लांट को भी लेने की तैयारी में है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!