Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Adani के विझिंजम बंदरगाह पर 20,000 करोड़ के ‎निवेश की तैयारी

Adani के विझिंजम बंदरगाह पर 20,000 करोड़ के ‎निवेश की तैयारी

बंदरगाह वर्ष 2028 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा

नई दिल्ली। अदाणी समूह के विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह पर 2028 तक कुल 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी हो गई है। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (एपीएसईजेड) के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने परीक्षण के तौर पर इस बंदरगाह की शुरुआत के अवसर पर कहा कि इस बंदरगाह के शेष चरण के लिए कार्य इसी साल अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। यह भारत का पहला ट्रांसशिपमेंट केंद्र और गहरे समुद्र में पहला कंटेनर टर्मिनल है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना में एपीएसईजेड 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी मेयर्स्क के जहाज एमवी सैन फर्नांडो के इस बंदरगाह पर पहुंचने के बाद इस बंदरगाह का औपचारिक तौर पर परिचालन शुरू हो गया। केरल सरकार के अनुसार इस परियोजना का पहला चरण दिसंबर 2024 में चालू होना था, मगर अब वह कुछ महीने पहले सितंबर में ही चालू हो जाएगा।

इस परियोजना के दूसरे से लेकर चौथे चरण के दिसंबर, 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है। अदाणी ने कहा ‎कि परियोजना के चारों चरण वर्ष 2028-29 तक पूरे हो जाएंगे। तब तक केरल सरकार और अदाणी समूह विझिंजम बंदरगाह में कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी का शानदार उदाहरण है। अदाणी ने बताया, इस परियोजना के मास्टर प्लान के लिए जन सुनवाई पूरी हो चुकी है। मैं विझिंजम के लोगों के जबरदस्त समर्थन से अभिभूत हूं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पर्यावरण एवं अन्य नियामकीय मंजूरियां मिलते ही अदाणी समूह इस बंदरगाह के अन्य चरणों के कार्य तत्काल शुरू करेगा। यह इस साल अक्टूबर में ही शुरू हो सकता है। अदाणी समूह ने संकेत दिया कि पहले चरण के कार्य दिसंबर से काफी पहले पूरे हो जाएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!