सत्यप्रेम की कथा के आते ही Adipurush की कमाई को लगा झटका
मुंबई : फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अपनी फजीहत करा रही है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने रिलीज के पहले जोर- शोर से प्रमोशन किया। यहां तक कि रामायण के नाम का भी सहारा लिया और इसे आधुनिक रामायण बताया। लेकिन आदिपुरुष की पोल पहले दिन ही खुल गई। अब तो फिल्म की ऐसी हालत हो चुकी है कि बिजनेस धड़ाम हो गया है। आदिपुरुष को सबसे बड़ा झटका कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने दिया है। जिस दिन फिल्म रिलीज हुई है, उस दिन से आदिपुरुष की कमाई करोड़ से लाख में पहुंच गई है। आदिपुरुष भारी भरकम बजट की होते हुए भी एवरेज बजट की सत्यप्रेम की कथा के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गई। आदिपुरुष का कलेक्शन लगातार लुढ़कता जा रहा है और दूसरी नई रिलीज के साथ फिल्म को थएटर्स से हटाया भी जा सकता है। गौरतलब है कि आदिपुरुष पिछले कई दिनों से 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कलेक्शन की दर इतनी धीमी हो चुकी है कि कमाई में कुछ खास बढ़ोत्तरी नहीं हो पा रही है। वहीं, अब मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का बिजनेस धड़ाम हो चुका है।
आंकड़ों पर ध्यान दें तो फिल्म आदिपुरुष ने बीते दिन बेहद निराशाजनक कमाई की। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 4 जुलाई को देशभर में केवल 50 लाख के करीब का बिजनेस किया है। इसके साथ ही आदिपुरुष ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक 286 12 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। आदिपुरुष का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। वहीं, डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने तैयार किया है, जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ गई थी। आदिपुरुष को प्रोड्यूस भूषण कुमार ने किया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!