 
                        
        Aditi Rao Hydari ने हर ऐतिहासिक किरदार को कर दिया जीवंत
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने पर्दे पर शाही अंदाज, नाजुक अभिव्यक्ति और मजबूत अभिनय का बेहतरीन संगम दिखाया है। चाहे ‘पद्मावत’ में रानी मेहरुन्निसा का किरदार हो या वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में अनारकली की भूमिका, अदिति ने हर ऐतिहासिक किरदार को जीवंत कर दिया। 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में जन्मी अदिति का संबंध एक शाही परिवार से है। वह अकबर हैदरी की परपोती और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की पोती हैं। उनके नाना जे. रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे। अदिति के पिता एहसान हैदरी मुस्लिम हैं और मां विद्या राव हिंदू हैं, इसलिए वह अपने नाम में दोनों का उपनाम प्राउडली रखती हैं। अदिति ने फिल्मी सफर की शुरुआत 2006 में मलयालम फिल्म प्रजापति से की थी। इसके बाद वह बॉलीवुड में दिल्ली-6 के जरिए नजर आईं। हालांकि फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उनकी मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का ध्यान खींचा। 2011 में आई ये साली जिंदगी और रॉकस्टार जैसी फिल्मों ने उनके करियर को नई दिशा दी।
रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी और अभिनय को सराहा गया। इसके बाद अदिति ने मर्डर 3, फितूर, वजीर जैसी फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मगर उन्हें असली पहचान मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत से, जिसमें उन्होंने रानी मेहरुन्निसा का किरदार निभाया। इस भूमिका में अदिति ने शाही गरिमा, दर्द और संवेदनशीलता को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस किरदार ने उन्हें ऐतिहासिक फिल्मों की दुनिया में खास स्थान दिलाया। उनकी लोकप्रियता तब और बढ़ी जब उन्होंने वेब सीरीज ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड में अनारकली का किरदार निभाया। इस सीरीज में उनका शाही अंदाज, गहराई भरा अभिनय और भावनाओं की सादगी दर्शकों को बेहद पसंद आई। अदिति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ खूबसूरती की प्रतीक नहीं, बल्कि दमदार अभिनय की मिसाल भी हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
         
                                                                                                                                             
                     
                     
                     
                     
                                     
                     
                     
                     
                     
                    