Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
आखिर किस नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं Kaveri

आखिर किस नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं Kaveri

मुंबई। अपने ताज़ा सोशल मीडिया पोस्ट से कावेरी कपूर ने फैंस को उत्सुक कर दिया है। स्टूडियो सेटअप में बैठी कावेरी कपूर की तस्वीर ने अचानक सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह आखिर किस नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं। तस्वीर में उनके पीछे ‘वर्बल वॉमिट’ नाम की नीयॉन लाइट जल रही है, जबकि कैप्शन में उन्होंने केवल लिखा है, “कमिंग सुन”। इस छोटे से इशारे ने उनके अगले करियर कदम को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है। सेटअप देखने में साधारण सोशल मीडिया पोस्ट जैसा नहीं लगता, बल्कि यह किसी प्रोफेशनल शो की झलक देता है। यही कारण है कि माना जा रहा है कि कावेरी या तो किसी टॉक शो या फिर पॉडकास्ट सीरीज़ की शुरुआत करने वाली हैं। उनकी पहचान एक बेबाक और खुलकर बोलने वाली शख्सियत के रूप में है, और यही गुण उन्हें युवाओं से जोड़ते हैं, जो आज की ‘क्यूरेटेड’ दुनिया से हटकर असलियत की तलाश में हैं।

अगर यह नया प्रोजेक्ट वाकई टॉक शो या पॉडकास्ट होता है, तो इसमें कावेरी का अंदाज़ ही इसकी सबसे बड़ी ताकत होगी। वह सिर्फ एक उभरती हुई स्टार नहीं, बल्कि एक ऐसी आवाज़ बन चुकी हैं जिसे लोग सुनना चाहते हैं। चाहे वह किसी हाई-प्रोफ़ाइल गेस्ट से बेबाक सवाल करें या किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपनी राय रखें ‘वर्बल वॉमिट’ एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बन सकता है जहाँ सच्ची और विचारोत्तेजक बातचीत होगी। कावेरी कपूर ने खुद को एक परफॉर्मर से कहीं बढ़कर साबित किया है। उनके अंदर वह स्वाभाविक करिश्मा और आत्मविश्वास है जो दर्शकों को बांधे रख सकता है। यही वजह है कि फैंस अब उनके इस नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच, कावेरी अपने अन्य कामों में भी व्यस्त हैं। वह शेखर कपूर की ‘मासूम 2’ में काम कर रही हैं, वहीं उनका अगला सिंगल, जिसे नामचीन म्यूजिक प्रोड्यूसर नॉटी बॉय ने प्रोड्यूस किया है, रिलीज़ के लिए तैयार है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!