Dark Mode
Landslide के बाद चार मंजिला इमारत सहित 3 भवन गिरे, कईं लोगों के दबने की आशंका

Landslide के बाद चार मंजिला इमारत सहित 3 भवन गिरे, कईं लोगों के दबने की आशंका

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड के बाद चार मं‎जिला इमारत स‎हित तीन भवन ‎गिरने की जानकारी ‎मिली है। हमारत के मलबे में अनेक लोगों के दबने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य तेज कर ‎दिए गए हैं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालां‎कि घटना का एक वीडियो भी सामने आय़ा है। लेकिन वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि घर में कई लोग थे। फिलहाल टीमों द्वारा राहत औऱ बचाव का काम शुरू हुआ है। जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास यह घटना हुई है। बताया जा रहा है ‎कि आनी बस स्टैंड के पास इमारत के पीछे से लैंडस्लाइड हो रहा था।

वहीं पर ‎स्थित नाले का पानी भी इमारत के पीछे गिर रहा था। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक दम से पेड़ हिलने लगता है और फिर देखते देखते ही चार मंजिला घर पूरी तरह से जमीदोंज हो जाता है। अहम बात है कि कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई है। वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर लोग हैं। इस दौरान अफरा तफरी भी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पूर्व ही भवन खाली करने के लिए नोटिस जारी किए थे।

ले‎किन लोगों से इस सूचना को गंभीरता से नहीं ‎लिया। एक वीडियो में एक युवक भागता हुआ नजर आया। साथ ही कहा कि ओ माई गॉड, ओ यारा। युवक लगातार भगवान को याद करता था। इसके बाद मौके पर धूल का गुब्बार देखने को मिला है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते 72 घंटे से बारिश हो रही है। बुधवार को प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाड के चलते 11 लोगों को मौत हो गई थी। आज भी यहां भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!