Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से भिड़ा American एयरलाइंस का विमान, 64 लोगों के मारे जाने की आशंका

लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से भिड़ा American एयरलाइंस का विमान, 64 लोगों के मारे जाने की आशंका

वॉशिंगटन। वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइट 5342 लैंडिंग के दौरान ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से भिड़ गई। इस हादसे में 64 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट ने बुधवार देर रात बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त जेट में 64 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। वहीं, अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, हालांकि हमें अभी तक नहीं पता कि विमान में सवार कितने लोग मारे गए हैं, लेकिन हमें पता है कि कुछ लोगों की मौत हुई है। विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वाशिंगटन डीसी फायर डिपार्टमेंट ने अलग से पुष्टि की है।

वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रम्प को स्थिति से अवगत कराया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 9 बजे यह टक्कर हुई है। इस समय जेट विमान विचिटा कंसास से उड़ा था। हवाई अड्डे के रनवे के पास पहुंचते समय सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। ट्रंप ने दुख व्यक्त किया हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मुझे रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयानक दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा, भगवान उनकी (मरने वालों की) आत्मा को शांति दे। बचावकार्य में पहली प्रतिक्रिया देने वाले कर्मियों को धन्यवाद। मैं स्थिति पर नज़र बनाए हुए हूं। जैसे ही अन्य सूचना मिलेगी, मैं आपको दूंगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!