Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Airtel ने गूगल क्लाउड से साझेदारी की

Airtel ने गूगल क्लाउड से साझेदारी की

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को क्लाउड समाधान उपलब्ध कराने के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है। सोमवार को संयुक्त बयान में कहा गया है ‎कि दीर्घकालिक साझेदारी के तहत फास्ट-ट्रैक क्लाउड अपनाने के लिए गूगल क्लाउड से क्लाउड समाधान की पेशकश करेगा। दोनों कंपनियां उद्योग-अग्रणी एआई/एमएल समाधान विकसित करने के लिए संपर्क तथा एआई प्रौद्योगिकी की अनूठी ताकत को एक साथ लाएंगी, जिसे एयरटेल अपने बड़े डेटा सेट पर प्रशिक्षित करेगा।

भारती एयरटेल के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने कहा ‎कि हम गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी करके खुश हैं और सरकार, उद्यमों तथा उभरते व्यवसायों के लिए सुरक्षित व स्केलेबल क्लाउड समाधानों के साथ इस बाजार के अवसर का संयुक्त रूप से दोहन करेंगे। दूरसंचार कंपनी ने पुणे में प्रबंधित सेवा केंद्र स्थापित किया है। इसमें 300 से अधिक विशेषज्ञों हैं जिन्हें वहां गूगल क्लाउड और डिजिटल सेवाओं दोनों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!