Dressing Sense के लिए ऐश्वर्या को किया गया टारगेट
- स्टाइलिश उन्हें भिजवा रही हैं अजीबो-गरीब कपड़े
मुंबई। बिग बॉस 17 में कई टास्क के दौरान टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए टारगेट किया गया। एक टास्क में जब स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे अब्दू ने मन्नारा से कहा कि घर के उस सदस्य का नाम लें, जिन्हें ड्रेसिंग सेंस पर काम करने की जरूरत है, तो यहां भी मन्नारा ऐश्वर्या का ही नाम लेती हैं। खुद ऐश्वर्या भी इस बात को कुबूल कर चुकी हैं कि उनकी स्टाइलिश उन्हें अजीबो-गरीब कपड़े भिजवा रही हैं। आखिरकार बिग बॉस हाउस के अंदर स्टाइलिंग और ड्रेसिंग को लेकर किस तरह की तैयारी की जाती है और कैसे कंटेस्ट्स बाहर अपनी स्टाइलिस्ट पर निर्भर होते हैं, इस पर एक डिटेल स्टोरी। इस पूरे सीजन में ऐश्वर्या को उनके कपड़ों के लिए टारगेट किया गया था। इस पर रिएक्ट करते हुए ऐश्वर्या कहती हैं, कईयों के लिए यह शो फैशन शो होता है। मेरे लिए नहीं था। मैंने अपनी परेशानी ईशा से शेयर भी की थी कि मेरी स्टाइलिश ढंग के कपड़े नहीं भेज रही है, लेकिन ईशा ने इसका एक मुद्दा बनाकर मुझे टारगेट किया था। शो से बाहर निकलने के बाद मैंने अपनी स्टाइलिश को पूछा भी कि आखिर उन्होंने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। कई बार मुझे कपड़ों के प्रॉपर सेट भी नहीं मिलते थे। कभी ट्राउजर आया, तो उसका टॉप नहीं होता था। ये लगातार हो रहा था। मेरी स्टाइलिश का कहना था कि उन्होंने तो पूरे कपड़े भिजवाए थे, लेकिन क्रू वालों ने उनतक प्रॉपर पहुंचाया नहीं था। अब मुझे नहीं पता इसमें किसकी गलती थी। मैं तो पूरे सीजन अपने गेम पर फोकस थी। रीमा पिछले चार-पांच साल से बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स की स्टाइलिस्ट रह चुकी हैं। रीमा बताती हैं, मैं इस साल मन्नारा की स्टाइलिंग कर रही हूं।
इससे पहले मैंने उर्फी, प्रतीक सेहजपाल, निम्रित, प्रियंका चाहर, गोरी नागौरी, सुंबुल तौकीर जैसे कंटेस्टेंट्स को स्टाइल किया है। उर्फी की जर्नी बिग बॉस में बहुत कम समय के लिए रही हो, लेकिन उसकी स्टाइलिंग की जर्नी वहीं से शुरू हुई है। एक दिलचस्प किस्सा है, उर्फी के जाने के दौरान हमने बहुत सारे कपड़े उनके लिए ले रखे थे। कोई जल्दी एविक्ट हो जाता है, तो जिम्मेदारी हमारी होती है कि दिए गए कपड़ों का हम कैसे भी इस्तेमाल कर लें। उर्फी एक टीवी का शो हिस्सा बन रही थी, तो हम चाहते थे कि अपने कपड़ों के लिए जरिए वो कुछ सोशल मैसेज भी दें। हमने उनके लिए क्रॉप डेनिम जैकेट लिया था, जिसके बैक पर लिखवाया था कि नो मोर प्लास्टिक। चूंकि वो जल्दी ही एविक्ट हो गई थीं, तो उन्होंने वो जैकेट एयरपोर्ट लुक के लिए इस्तेमाल किया था। वहीं से वो तस्वीर वायरल हुई और इसके बाद से उर्फी की फैशन जर्नी शुरू हुई थी। जैसे ही हमें कंटेस्टेंट की तरफ से यह इंफोर्मेशन मिलती है कि वो बिग बॉस में जाने वाले हैं, तो हम उनकी स्टाइलिंग पर काम करने के मकसद से कपड़े सोर्स करना शुरू कर देते हैं। हमारी पहली प्राथमिकता यही रहती है कि उनके बॉडी टाइप को समझते हुए उसी के अनुसार कपड़ों का सिलेक्शन करें।
दूसरी चीज जो जरूरी है कि हम उन्हें ऐसे कपड़े दें, जिससे उनकी इमेज को लेकर कोई गलत धारणा न बनें। मसलन कोई सेलिब्रिटी डीप नेक या रिवीलिंग कपड़े पहनने में सहज हो भी, तो भी हम उन्हें ऐसे कपड़े नहीं भेजते हैं। हमें उस लाइन का ध्यान रखना होता है। वहीं तीसरी बात यह है कि हम उन्हें कपड़े ऐसे दें, जो हर तरह से कंफर्टेबल हो। कई बार अचानक से गेम हो जाते हैं या कोई टास्क होता है। कपड़ों की वजह से उन्हें शर्मिंदगी न झेलनी पड़े, इसकी पूरी कोशिश होती है। देखें, कोई फोटोशूट या फिर कोई फंक्शन हो, तो वहां सिलेब्रिटी के साथ तमाम लोग मौजूद होते हैं और उनके कपड़ों के प्रेजेंटेशन का ध्यान रखते हैं। यहां आर्टिस्ट अकेला होता है। इसलिए इस पहलू का ध्यान होता है। रीमा आगे कहती हैं, सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि वक्त यहां कम मिलता है। हमारे पास ट्रायल के लिए कपड़े नहीं होते हैं। मुझे याद है, मन्नारा ने मुझे तीन दिन पहले बताया था कि वो बिग बॉस हाउस जा रही हैं। हमने तीन दिन में लगभग 499 कपड़ों का ट्रायल किया था। वहीं सुंबुल ने शो में जाने से पहले एक पहर का वक्त दिया था। वहां हमने लगभग 37 कपड़े ट्राई किए थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!