
फिर वकील के गाउन में लौट रहे हैं Akshay Kumar
मुंबई। बालीवुड के खतरों के खिलाडी अक्षय कुमार एक बार फिर वकील के गाउन में लौट रहे हैं। साल की सबसे बेसब्री से इंतज़ार की जाने वाली फ़िल्म – जॉली एलएलबी 3 में वह वकील का रोल निभाएंगे। परफॉर्मेंस में अक्षय कुमार बार-बार साबित कर चुके हैं कि कोर्टरूम ड्रामा में वो नैचुरल फिट हैं। अक्षय के पास वो अनोखी कला है जिसमें एक फ्रेम में हीरो जैसा टशन और इमोशन का तूफ़ान दोनों आ जाते हैं – चाहे कोर्ट में गरमागरम बहस की इमोशनल गंभीरता हो या फिर टाइमिंग पर दिया हुआ ऐसा पंच जो माहौल हल्का कर दे। यही बैलेंस उन्हें बार-बार अलग खड़ा करता है – और जॉली एलएलबी 3 में भी फैंस को यही तड़का मिलने वाला है।
जॉली एलएलबी 3 के टीज़र को पहले ही ऑडियंस और इंडस्ट्री से जबरदस्त प्यार मिल चुका है – वादा है कि इस बार भी कोर्ट में भिड़ंत होगी, लेकिन साथ में मिलेगा ह्यूमर का नमक, ड्रामा का मसाला और कॉमेडी का चटपटा तड़का – जो इस फ्रेंचाइज़ी की पहचान है। इस बार साथ होंगे अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अपने फेमस किरदारों में – यानी तैयार हो जाइए जॉली बनाम जॉली के धांसू टकराव के लिए! सबहाश कपूर के लिखे और डायरेक्ट किए, और आलोक जैन व अजीत अंधारे के प्रोड्यूस किए हुए जॉली एलएलबी 3 में दांव पहले से कहीं ज्यादा ऊंचे हैं – रेज़र-शार्प ह्यूमर और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी का कॉम्बिनेशन। कोर्टरूम के इस अखाड़े में ऑडियंस की नज़रें लगी रहेंगी आख़िरी फैसले तक।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!