Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Alia Bhatt का सबसे निराला है अंदाज

Alia Bhatt का सबसे निराला है अंदाज

फिल्म एक्टिंग हो, लुक की बात हो या लोगों के साथ डील करने का अंदाज आलिया भट्ट का सबसे निराला हैं। वो अपने फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। हाल ही में आलिया को मां संग डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, तो वह जिस तरह पैपराजी के साथ पेश आई, उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया। आलिया के इस अंदाज के लिए फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है। दरअसल हुआ यू कि जब आलिया भट्ट मां सोनी राजदान के साथ डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई तो पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए पीछे आ गए। इन्ही में से एक की जल्दबाजी में चप्पल उतर गई। पैपराजी के चप्पल पर जब आलिया की नजर पड़ती है तो वो पूछती हैं कि ये किसकी है और उसे अपना हाथ से उठाकर पैपराजी के आगे रख देती हैं। ऐसे में कैमरामैन उनसे कहते हैं छोड़ दीजिए बाद में पहन लेंगे। वहीं, आलिया का ये वीडियो देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो मिनटों सैकेंडों में सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!