Dark Mode
  • Tuesday, 23 December 2025
‘तस्करी’ में नजर आएंगे Amrita and Imran Hashmi

‘तस्करी’ में नजर आएंगे Amrita and Imran Hashmi

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और निर्माता नीरज पांडे अपनी नई वेब सीरीज ‘तस्करी’ लेकर आ रहे हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री अमृता खानविलकर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज को लेकर अमृता खानविलकर खासा उत्साहित हैं और उन्होंने इसके शूटिंग अनुभव को अपने करियर के सबसे यादगार पलों में से एक बताया है। अमृता के अनुसार नीरज पांडे के साथ काम करना हमेशा एक सीखने वाला अनुभव होता है, क्योंकि वह अपनी कहानियों में वास्तविकता और बारीकियों पर खास ध्यान देते हैं। ‘तस्करी’ की कहानी और इसकी प्रस्तुति भी उसी सोच को आगे बढ़ाती है, जिसमें बनावटीपन की जगह सच्चाई को प्राथमिकता दी गई है। अमृता ने बताया कि इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान किसी भी तरह के आर्टिफिशियल सेट का इस्तेमाल नहीं किया गया। पूरी टीम ने वास्तविक लोकेशनों पर शूटिंग की, ताकि कहानी ज्यादा प्रभावशाली और विश्वसनीय लगे। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्हें ऐसी जगहों पर जाने का मौका मिला, जहां आमतौर पर लोगों की पहुंच नहीं होती। खासतौर पर एयरपोर्ट के अंदरूनी हिस्सों में शूटिंग का अनुभव उनके लिए बेहद रोमांचक रहा। एयरपैड्स और अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों में काम करना आसान नहीं था, लेकिन इन लोकेशनों ने सीरीज को एक अलग ही स्तर की प्रामाणिकता दी है।

अभिनेत्री के मुताबिक इन कठिन परिस्थितियों में शूटिंग करना चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन इससे कलाकारों और पूरी टीम में एक अलग तरह का जोश देखने को मिला। हर सीन को वास्तविक माहौल में फिल्माने से किरदारों की भावनाएं और कहानी का तनाव पर्दे पर और ज्यादा प्रभावी ढंग से उभरकर आए हैं। अमृता का मानना है कि दर्शक जब सीरीज देखेंगे, तो उन्हें यह फर्क साफ तौर पर महसूस होगा। इमरान हाशमी के साथ काम करने के अनुभव को लेकर भी अमृता ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इमरान बेहद सहज, विनम्र और प्रोफेशनल कलाकार हैं। सेट पर उनका व्यवहार सहयोगात्मक रहता है, जिससे काम करना आसान और सुखद हो जाता है। दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री कहानी को और मजबूत बनाती है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अमृता ने बताया कि ‘तस्करी’ में वह एक एनर्जेटिक और थोड़ी गुस्सैल लड़की की भूमिका निभा रही हैं। यह किरदार भावनाओं, जोश और संघर्ष से भरा हुआ है। इस भूमिका को निभाना उनके लिए चुनौती पूर्ण भी रहा और आनंद भी आया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!