Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Anit Padda ने दर्शकों के दिलों में बना ली खास जगह

Anit Padda ने दर्शकों के दिलों में बना ली खास जगह

मुंबई। अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से ही अभिनेत्री अनीत पड्डा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। कम समय में ही सोशल मीडिया पर उन्हें ‘नेशनल क्रश’ कहा जाने लगा है। इस अपार प्यार से भावुक होकर अनीत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा है। अनीत ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “अब धीरे-धीरे सपने जैसा एहसास खत्म हो रहा है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आपसे प्यार करती हूं। मैं आपको जानती नहीं हूं, लेकिन फिर भी मुझे आपसे प्यार है।” उन्होंने आगे कहा, “आपके प्यार ने मुझे अंदर तक छू लिया है। अब मैं समझ नहीं पा रही कि बदले में क्या करूं, सिवाय इसके कि वो प्यार आपको लौटाऊं।” अपने अभिनय के उद्देश्य पर बात करते हुए अनीत ने कहा, “अगर मेरा काम आपको हंसाए, रुला दे, कुछ ऐसा याद दिलाए जो आप भूल चुके थे या फिर आपका अकेलापन थोड़ा कम करे, तो मैं समझूंगी कि मैं सही दिशा में हूं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह हर भूमिका को पूरी मेहनत और सच्चाई के साथ निभाना चाहेंगी, क्योंकि यह उनके और दर्शकों के बीच एक गहरा जुड़ाव बनाता है। ‘सैयारा’ को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है और यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।

फिल्म में अनीत ने एक युवा लेखिका वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जो अल्जाइमर से पीड़ित होती है। अनीत की जोड़ी फिल्म में अभिनेता अहान पांडे के साथ बनाई गई है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। फिल्म में गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला, शाद रंधावा और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। संगीत की बात करें तो इसमें मिथुन, तनिष्क बागची, विशाल मिश्रा और अन्य संगीतकारों ने सुरों का जादू बिखेरा है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाजों ने फिल्म को और भी भावनात्मक बना दिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!