'Anjali' की पहचान बोझ जैसी रही सना सईद के लिए
मुंबई। बालीवुड एक्टर शाहरुख खान और काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है में सना सईद ने ‘छोटी अंजलि’ का किरदार निभाकर अपनी मासूमियत और प्यारे संवादों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। 1998 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म में महज आठ साल की सना की अदाकारी ने फिल्म को भावनात्मक गहराई दी और उन्हें लाखों दिलों में जगह दिलाई। सना की यह पहचान हालांकि उनके लिए ‘दोधारी तलवार’ साबित हुई। दर्शकों ने उन्हें इतनी गहराई से ‘छोटी अंजलि’ के रूप में अपनाया कि बड़े होने पर उस छवि से बाहर निकलना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया। उन्होंने हर दिल जो प्यार करेगा और बादल जैसी फिल्मों में भी बाल कलाकार के रूप में काम किया, लेकिन असली वापसी 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हुई। यहां उन्होंने एक बोल्ड और ग्लैमरस किरदार निभाकर अपनी नई पहचान गढ़ने की कोशिश की। हालांकि दर्शकों के लिए उन्हें उस मासूम छवि से अलग देख पाना आसान नहीं था। सना ने खुद स्वीकार किया है कि लंबे समय तक ‘अंजलि’ की पहचान उनके लिए बोझ जैसी रही। लोग उन्हें सेट्स पर, सड़कों पर, हर जगह उसी नाम से पुकारते थे।
वह बताती हैं कि एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें लगता था कि लोग उनके नए काम को देखने को तैयार ही नहीं हैं। मगर धीरे-धीरे उन्होंने इस छवि को स्वीकार किया और इसे अपनी ताकत बना लिया। फिल्मों के साथ-साथ सना ने टेलीविजन और रियलिटी शोज़ में भी अपनी अलग छाप छोड़ी। उन्होंने बाबुल का आंगन छूटे ना और लो हो गई पूजा इस घर की जैसे सीरियलों में अभिनय किया। वहीं, झलक दिखला जा, नच बलिए 7 और खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे रियलिटी शोज़ ने उन्हें अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया। डांसिंग और स्टंट्स के जरिए उन्होंने साबित किया कि वह सिर्फ ‘छोटी अंजलि’ तक सीमित नहीं हैं, बल्कि एक आत्मविश्वासी और बिंदास कलाकार हैं। 22 सितंबर 1988 को जन्मीं सना सईद आज एक अभिनेत्री और मॉडल के रूप में अपनी अलग पहचान रखती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!