Dark Mode
  • Monday, 08 December 2025
लडकियों के लिए खुद की फ्रेंचाइज़ी खड़ी करना मुश्किल: Nushrat Bharuccha

लडकियों के लिए खुद की फ्रेंचाइज़ी खड़ी करना मुश्किल: Nushrat Bharuccha

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का कहना है कि एक लड़की के लिए अपनी खुद की फिल्म फ्रेंचाइज़ी खड़ी करना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन उन्होंने इसे कर दिखाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह सफ़र चुनौतीपूर्ण होने के साथ बेहद संतोषजनक भी रहा है। नुसरत इन दिनों अपनी हॉरर फिल्म सीरीज़ ‘छोरी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नुसरत ने ‘छोरी 2’ की सफलता और ‘छोरी 3’ के सफ़र की शुरुआत पर दिल छू लेने वाली बात कही। नुसरत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “छोरी 1 और 2 मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। अब हम इसका अगला भाग शुरू कर रहे हैं। सच कहूँ तो, एक लड़की के लिए अपनी खुद की फ्रेंचाइज़ी बनाना वाकई बहुत मुश्किल होता है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूँ कि इसमें मेरे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और हर को-एक्टर ने मेरा भरपूर साथ दिया।” उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने करियर शुरू किया था, तब उन्हें लगता था कि वह सिर्फ़ एक रोमांटिक-कॉमेडी एक्ट्रेस बनकर ही रह जाएंगी, लेकिन ‘छोरी’ ने उनकी पहचान नई दिशा में बदल दी।

नुसरत के लिए ‘छोरी’ सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि व्यक्तिगत विकास की यात्रा है। वर्षों तक हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्मों के जरिए दर्शकों का प्यार पाने वाली नुसरत कहती हैं कि ‘छोरी’ ने उन्हें एक ऐसे क्रिएटिव ज़ोन में पहुँचाया, जहाँ डर, संवेदनशीलता, गहराई और सामाजिक संदेश एक साथ जुड़े। उन्होंने स्वीकार किया कि इस फिल्म ने उनके अंदर का आत्मविश्वास कहीं अधिक मजबूत किया है। अभिनेत्री ने कहा, “सच, मैं ये उस लड़की की तरह कह रही हूँ, जिसे लगता था कि वो सिर्फ़ रोम-कॉम एक्ट्रेस बनकर रह जाएगी। सो, छोरी की तरफ़ से ये आप सबके लिए है।” अब ‘छोरी 3’ के साथ नुसरत इस हॉरर यूनिवर्स के अगले अध्याय में कदम रखने जा रही हैं, और दर्शक इस कहानी के आगे कैसे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। वह मानती हैं कि यह सिर्फ़ एक फिल्म सीरीज़ नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रतीक है जो बताता है कि हिम्मत, मेहनत और विश्वास से कोई भी असंभव काम संभव बनाया जा सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!