Mahashivratri पर अंकिता लोखंडे ने घर में ही की पूजा
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर एक रील शेयर की, जिसमें वह सूर्य भगवान को अर्घ्य देती दिखाई दे रही हैं। साथ ही मंदिर में भी पूजा कर रही हैं। अब इस क्लिप पर लोगों ने रिएक्ट किया है और उन्हें नसीहत दे रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने वीडियो में सलवार-कमीज रहना है और सफेद रंग का मैचिंग दुपट्टा लिया है और वह अपने अपार्टमेंट की बालकनी से भगवान सूर्य को जल चढ़ा रही हैं। इसके बाद वह माता तुलसी को जल चढ़ाने के बाद लड्डू गोपाल और शिवलिंग का अभिषेकर करती हैं। सभी भगवान का तिलक और फिर दीया जलाती हैं इस दौरान वह अगरबत्ती भी जलाती हैं और फिर अंत में पूरे घर में आरती दिखाती हैं। और नाम जप करती हैं।
इस क्लिप को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! इस पवित्र रात्रि पर, भगवान शिव आप पर अपनी कृपा बरसाएँ, तथा आपके जीवन को कृपा और शांति से भर दें। ॐ नमः शिवाय!! यही लाइन अंग्रेजी में लिखी। अब इस पोस्ट पर लोगों ने एक्ट्रेस को नसीहत देना शुरू कर दिया। पूजा करने के तौर-तरीके बताने लगे। एक यूजर ने लिखा, अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए। एक ने लिखा, कैमरा पीछो लगा रखा है। कुछ काम बिना कैमरा के भी कर लो। एक ने लिखा, लड़कियों को हमेशा सिर पर पल्लू रखकर पूजा करनी चाहिए। चाहे शादीशुदा हो या न हो। वहीं, फैंस ने एक्ट्रेस की तारीफ की है। बता दें कि अंकिता इन दिनों लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं। अभी नया-नया यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है और तो और इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं। वह पूजा-पाठ से जुड़े वीडियोज अक्सर पोस्ट करती हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!