Dark Mode
  • Saturday, 25 October 2025
Ankita and Vicky की केमिस्ट्री को दर्शकों ने किया काफी पसंद

Ankita and Vicky की केमिस्ट्री को दर्शकों ने किया काफी पसंद

मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। बाद में उन्होंने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘बागी 3’ जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। हाल ही में वह पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आई थीं। शो में उनकी और विक्की की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, इन खुशियों के बीच अंकिता का परिवार मुश्किल दौर से भी गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं। वीडियो में विक्की के एक हाथ में पट्टी बंधी हुई थी, जबकि दूसरे हाथ में ड्रिप लगी दिख रही थी। उनके चेहरे पर सूजन भी साफ नजर आ रही थी। यह वीडियो अभिनेता समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर साझा किया, जिसमें अंकिता भी पति के साथ मौजूद दिखाई दीं। जानकारी के मुताबिक, विक्की जैन एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उनके हाथ में कांच घुस गया था। इस हादसे के बाद उन्हें लगभग 45 टांके लगाने पड़े।

इस घटना के बाद प्रशंसक विक्की की सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं और उनकी जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं, अंकिता को लेकर लोग यह कह रहे हैं कि वह न सिर्फ एक मजबूत पत्नी हैं बल्कि मुश्किल घड़ी में अपने पति का संबल बनकर खड़ी हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें जहां फैन्स को आत्मविश्वास और स्टाइल का संदेश देती हैं, वहीं पति की स्थिति ने लोगों को भावुक भी कर दिया है। बता दें कि अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर अपनी नई पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका आत्मविश्वास और सादगी भरा लुक देखने को मिला। हल्के नीले रंग की स्टाइलिश ड्रेस पहने अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। खुले बाल, गले का आकर्षक नेकपीस और कानों में ईयररिंग्स उनके लुक को और निखार रहे थे। तस्वीरों में कभी वह आत्मविश्वास से भरे अंदाज में पोज देती नजर आईं, तो कभी अपनी दिलकश मुस्कान से प्रशंसकों का दिल जीतती दिखीं। अंकिता ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “सिर्फ एक कपड़े में औरत नहीं, बल्कि एक कहानी हूं, जो आत्मविश्वास, ताकत और रोशनी से लिखी गई है।” उनके इस अंदाज ने प्रशंसकों को खासा प्रभावित किया और कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उन्हें ‘गॉर्जियस’ और ‘ब्यूटीफुल’ कहकर सराहा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!