Dark Mode
  • Saturday, 15 March 2025
कई बड़े प्रोडक्ट्स बाजार में उतारने की तैयारी कर रही Apple

कई बड़े प्रोडक्ट्स बाजार में उतारने की तैयारी कर रही Apple

नई दिल्ली। आने वाले महीनों में एप्पल कंपनी कई बड़े प्रोडक्ट्स बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इनमें आईफोन एसई 4, एम4 चिपसेट वाला मेकबुक एयर, नया एयरटेग और स्मार्ट होम डिस्प्ले शामिल हैं। आईफोन एसई 4 में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके डिजाइन को आईफोन 14 के समान बनाया जा सकता है, जिसमें फ्लैट-फ्रेम स्ट्रक्चर और ग्लॉसी ग्लास बैक होगा। होम बटन को हटाकर फेस आईडी को इंटीग्रेट किया जा सकता है। डिवाइस को ए18 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। कैमरा सेटअप में 48एमपी का रियर कैमरा और 12एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। एप्पलe अपने मेकबुक एयर को भी अपग्रेड करने जा रहा है। नए मेकबुक एयर में एम4 चिपसेट दिया जाएगा और बेस मॉडल में 16जीबी रेम होगी। हालांकि, इसका डिज़ाइन पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है। कंपनी आईपेड के 11वें जेनरेशन मॉडल को भी ए18 चिप के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें बेहतर परफॉर्मेंस और एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा, एप्पल दूसरी पीढ़ी के एयरटेग और नई एप्पल वॉच एसई भी लॉन्च कर सकता है। एप्पल वॉच एसई का डिज़ाइन एप्पल वॉच सीरीज 7 से प्रेरित हो सकता है, और इसमें नया एस9 चिपसेट दिया जाएगा। इन लॉन्च के साथ 2025 एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण साल साबित हो सकता है। एप्पल स्मार्ट होम डिस्प्ले पर भी काम कर रहा है, जो कनेक्टेड डिवाइसेस को कंट्रोल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 6-इंच की स्क्वायर स्क्रीन, फ्रंट कैमरा, बिल्ट-इन स्पीकर और रिचार्जेबल बैटरी होगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!