Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
अरबाज नहीं चाहते थे मलाइका करें यह गाना : Abhinav Kashyap

अरबाज नहीं चाहते थे मलाइका करें यह गाना : Abhinav Kashyap

मुंबई। फिल्म ‘दबंग’के सुपरहिट आइटम सॉन्ग ‘मुन्नी बदनाम हुई’ को लेकर अरबाज खान और अभिनव कश्यप के बीच गंभीर मतभेद हुए थे। अभिनव के अनुसार, अरबाज इस गाने में मलाइका अरोड़ा को कास्ट नहीं करना चाहते थे। ‘दबंग’ फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में शूटिंग के दिनों का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। अभिनव ने बताया कि अरबाज को यह लगता था कि ‘मुन्नी बदनाम’ जैसा गाना थोड़ा रॉन्ची और वल्गर है, और मलाइका को इस पर परफॉर्म कराना सही नहीं रहेगा। डायरेक्टर ने कहा, “अरबाज को लग रहा था कि यह गाना वल्गर लगेगा और मलाइका को कास्ट करना सही नहीं होगा। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि मलाइका ने आइटम सॉन्ग्स से अपनी पहचान बनाई है और वह इस गाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। मैंने बहुत संघर्ष किया और आखिरकार मलाइका को यह गाना करने का मौका मिला।” अभिनव ने कहा कि मलाइका की मौजूदगी ने गाने को अलग स्तर पर पहुंचा दिया। ‘मुन्नी बदनाम हुई’ उस दौर का सुपरहिट गाना बना, जिसने फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, कश्यप ने यह भी स्वीकार किया कि इस फैसले को लेकर उनके और अरबाज खान के बीच लंबे समय तक असहमति रही। अभिनव कश्यप इससे पहले भी ‘दबंग’ की टीम पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि सलमान खान ने सेट पर कई कलाकारों के रोल कम कर दिए थे और स्क्रिप्ट में भी कई बदलाव करवाए थे। गौरतलब है कि ‘दबंग’ की शूटिंग के समय अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा शादीशुदा थे। लेकिन साल 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। तलाक के बाद मलाइका का नाम अभिनेता अर्जुन कपूर से जुड़ा, जिनसे हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया है। वहीं, अरबाज खान ने 2023 में मॉडल शूरा खान से शादी कर ली, और दोनों हाल ही में बेटी के माता-पिता बने हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!